Tuesday, April 1, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeटॉप न्यूज़Terrorist Attack: पाकिस्तान में बड़ा आतंकी हमला, दहशतगर्दों ने यात्री बस पर...

Terrorist Attack: पाकिस्तान में बड़ा आतंकी हमला, दहशतगर्दों ने यात्री बस पर बरसाईं अंधाधुंध गोलियां, 9 की मौत

terrorist-attack

Terrorist Attack , इस्लामाबादः पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के गिलगित-बाल्टिस्तान में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। यहां शनिवार को दहशतगर्दों ने एक यात्री बस पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई जबकि 26 लोग घायल बताए जा रहे हैं। यह हमला शाम 6:30 बजे चिलास कोहिस्तान, गिलगित-बाल्टिस्तान के रास्ते में लगभग 15 किलोमीटर दूर एक यात्री बस पर हुआ। फिलहाल घटना की जांच की जा रही है।

मृतकों में पांच लोगों की हुई पहचान 

मिली जानकारी के मुताबिक, हमले के बाद ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया और बस सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। चिलास के पुलिस उपायुक्त आरिफ अहमद के हवाले से अखबार ने कहा कि मृतकों में से पांच की पहचान कर ली गई है। मृतकों में पाकिस्तान के दो जवान भी शामिल हैं। घायलों में विशेष सुरक्षा इकाई का एक जवान भी शामिल है। घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें..मणिपुर बैंक डकैती मामले में दो दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली, तलाश जारी

चिलास के डिप्टी कमिश्नर आरिफ अहमद ने बताया कि हमले में मारे गए 9 लोगों में से अब तक पांच की पहचान हो चुकी है। उन्होंने कहा कि 26 अन्य घायल हो गए और उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। मृतकों में बस में सवार सेना के दो जवान भी शामिल हैं। आतंकी हमले में स्पेशल सिक्योरिटी यूनिट का एक सुरक्षाकर्मी घायल हो गया है।

आतंकियों ने बस को निशाना बनाकर  किया हमला

उन्होंने कहा कि एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी जिसमें गिजर के गहकुच से निकल रही बस को निशाना बनाकर कायरतापूर्ण कृत्य किया गया। उन्होंने बताया कि बस पर फायरिंग की गई जिसके कारण सामने से आ रहे ट्रक से उसका एक्सीडेंट हो गया। अधिकारी ने बताया कि अब तक पांच शवों की पहचान हो चुकी है जबकि तीन की पहचान होनी बाकी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें