कुलगाम में पुलिस गश्ती दल पर आतंकियों ने की अंधाधुंध गोलीबारी, एक पुलिसकर्मी शहीद

0
47

कुलगामः जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के दम्हाल हांजीपोरा क्षेत्र के पोम्बे इलाके में शनिवार को आतंकियों (Terrorist) द्वारा अचानक किए गए हमले में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया। शहीद पुलिसकर्मी की पहचान निसार अहमद के रूप में हुई है।

ये भी पढ़ें… एक आर्मी अफसर ने भारत को 13 साल बाद दिलाया गोल्ड, ऐसी है नीरज चोपड़ा के स्वर्ण जीतने की पूरी कहानी….

हमला कर मौके से भाग निकले आतंकी

हमला कर आतंकी मौके से भाग निकले। हमलावर आतंकियों की धर-पकड़ के लिए सुरक्षाबलों ने हांजीपोरा तथा इसके आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया है। हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा का हिट स्क्वॉड कहे जाने वाले आतंकी संगठन टीआरएफ ने ली है।

मिली जानकारी के मुताबिक जिले के दम्हाल हांजीपोरा में पुलिस का एक दल शनिवार देर शाम को रोजाना की तरह गश्त पर था। जैसे ही पुलिस पोम्बे में पहुंची इस दौरान क्षेत्र में पहले से हमले की फिराक में छिपे आतंकियों (Terrorist) ने पुलिस दल पर अचानक अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। हालांकि इस दौरान पुलिसकर्मियों स्वयं को संभालते हुए जवाबी गोलीबारी की।

ये भी पढ़ें..मध्य प्रदेश के बाद अब बाढ़ प्रभावित राजस्थान में राहत कार्यों में जुटी वायुसेना

गोलीबारी के बीच आतंकी मौके से भाग निकले। इस दौरान गोली लगने से एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल पुलिसकर्मी को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे शहीद घोषित कर दिया। हमले के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने हमलावर आतंकियों (Terrorist) की दबिश के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया और सभी नाकों पर सतर्कता बढ़ा दी है।