Monday, January 6, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeजम्मू कश्मीरश्रीनगर में सीआरपीएफ के गश्ती दल पर आतंकी हमला, दो जवान शहीद

श्रीनगर में सीआरपीएफ के गश्ती दल पर आतंकी हमला, दो जवान शहीद

श्रीनगरः श्रीनगर के लावापोरा इलाके में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की गश्त लगा रही टुकड़ी पर गुरुवार दोपहर को आतंकियों ने हमला कर दिया। हमले में सब-इंस्पेक्टर सहित दो सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए हैं। सीआरपीएफ के प्रवक्ता दलीप अंबेश ने बताया कि गुरुवार दोपहर सीआरपीएफ की एक गश्ती दल पर आतंकियों ने हमला कर दिया है। घटना के दौरान सीआरपीएफ के जवान लावापोरा इलाके में गश्त लगा रहे थे। इसी बीच आतंकियों ने उनकी गाड़ी पर गोलियां बरसा दी, जिसमें दो सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए हैं।

इस हमले के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। आतंकियों की तलाश के लिए भारी मात्रा में सुरक्षाबल के जवान मुस्तैद हैं। घटना के बाद इलाके में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

यह भी पढ़ेंः-कोरोना को लेकर लापरवाही बरत रहे लोगों पर भड़कीं पूजा भट्ट, कहा-गैर जिम्मेदाराना व्यवहार ठीक नहीं

गौरतलब है कि भारतीय सेना घाटी में लगातार आतंकियों के सफाये का काम कर रही है। ऐसे में आतंकी पूरी तरह से बौखलाए हैं। इसी बौखलाहट में आतंकियों ने एक बार फिर सेना पर छिपकर वार किया। श्रीनगर में आतंकियों ने सीआरपीएफ दस्ते पर हमला किया जिसमें देश ने 2 बहादुर जवानों को खो दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमले के पीछे लश्कर-ए-तैयबा का हाथ है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें