Hapur: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर तहसील के गांव सदरपुर में एक जहरीले सांप की दहशत फैली हुई है। जिसने रविवार से लेकर आज तक पांच लोगों को काटा है, जिसमें एक ही परिवार के दो बच्चों सहित मां की मौत हो चुकी है और सर्पदंश से पीड़ित दो लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। आपको बता दें रिंकू की पत्नी वह दो बच्चे रविवार को रात में फर्श पर सो रहे थे सोते समय तीन लोगों को सांप ने काट लिया जिसमें मां और दोनों बच्चों की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इसके बाद गांव में दहशत फैल गई फिर अगले दिन रात में पड़ोस के ही घर में सांप ने एक दूसरे व्यक्ति को काट लिया।
अब तक पांच लोगों को बना चुका है शिकार
जिसके बाद वन विभाग की टीम गांव में पहुंची और मंगलवार को घर के पास से एक सांप को रेस्क्यू कर लिया गया सांप के पकड़े जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली, लेकिन बुधवार रात एक और व्यक्ति को सांप ने काट लिया। जिसको इलाज के लिए हापुड़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसकी गंभीर स्थिति देखते हुए डॉक्टरों ने उसे मेरठ हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
सांप के डसने से दो बच्चों सहित माँ की हो चुकी है मौत
सांप के काटने की घटनाओं के बाद वन विभाग की टीम गांव में पहुंची और जहरीले सांप की तलाश में जुटी हुई हैं, लेकिन पुलिस ने अभी तक केवल एक रत स्नेक को ही पड़ा है जो नों वेनॉमस होता है लेकिन जहरीला सांप अभी तक भी वन विभाग की पकड़ से कोसों दूर है
यह भी पढ़ेंः-Rajasthan Road Accident : टायर फटने से नाले में गिरी कार, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत
सांप पकड़ने के लिए बुलानी पड़ी मेरठ से सपेरों की टीम
कई दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद जब वन विभाग उसे जहरीले सांप को नहीं पकड़ पाया तो आखिर वन विभाग को सपेरों का सहारा लेना पड़ा और जहरीले सांप को पकड़ने के लिए मेरठ से सपेरों की टीम भी बुलाई गई। लेकिन काफी तलाशने के बाद भी सपेरे भी थक हार कर वापस लौट गए, इसके बाद वन विभाग निगाहों में चार टीम लगाई गई है और इसके साथ ही पुलिस भी गांव में मौजूद रहेगी। साथ इस जहरीले सांप को लेकर गांव में इतनी दहशत है गांव वालों ने अपने बच्चों को बाहर रिश्तेदारियों में भेजना भी शुरू कर दिया है और गांव के लोग रात में ठीक से सो भी नहीं रहे हैं जाग-जाग कर सांप को देखने के लिए पहरा दे रहे हैं जिस गांव में फिर से कोई अनहोनी घटना ना हो जाए।
रिपोर्ट- सुनील गिरि, हापुड़
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)