Terror funding: NIA का बड़ा एक्शन, 6 राज्यों में 100 से ज्यादा ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी

0
20

NIA

नई दिल्लीः राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आतंकवाद, नशे के तस्करों और गैंगस्टरों के गठजोड़ के खिलाफ बुधवार को बड़ी कार्रवाई की है। एनआईए ने छह राज्यों राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में 100 से ज्यादा स्थानों पर छापेमारी की। प्रतिबंधित अलगाववादी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के सदस्य जसविंदर सिंह मुल्तानी के सहयोगियों के परिसरों पर भी NIA तलाशी ली। देश भर में हुई NIA की इस छापेमारी का मकसद आतंकी-ड्रग तस्करों और गैंगस्टर्स के नेटवर्क को तोड़ना है।

बता दें कि जसविंदर सिंह मुल्तानी पिछले साल 2022 में पंजाब के चंडीगढ़ में मॉडल बुड़ैल जेल के पास बम लगाने में शामिल था। उसे 2021 में लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट के मास्टरमाइंड के आरोप में जर्मनी में गिरफ्तार किया गया था। एनआईए की टीमों ने आतंक-नशीले पदार्थों-तस्करों-गैंगस्टरों की सांठगांठ के खिलाफ दर्ज पांच मामलों के जवाब ये छापेमारी अभियान चला रखा है। NIA ने यह कार्रवाई टेरर फंडिंग और हथियारों की खरीद-फरोख्त की सूचना पर की है। इन स्थानों पर गहन तलाशी चल रही है। बताया जा रहा है कि एनआईए की रेड टीम के 200 से ज्यादा सदस्य 100 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें..UN Report: यूएन ने भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर किया ये दावा, महंगाई दर भी…

NIA ने पंजाब के बठिंडा शहर की चांदपुर बस्ती में खोखर नामक व्यक्ति के घर पर दबिश दी है। माना जा रहा है कि बदमाशों को वाहन मुहैया कराने में खोखर की अहम भूमिका है। फिलहाल एनआईए ने खोखर को हिरासत में ले लिया है। साथ ही जालंधर के अमन नगर स्थित एक बिल्डर के घर की तलाशी ली जा रही है। मानसा जिले के गांव दोदड़ा में बलबीर सिंह के घर में पूछताछ की जा रही है। बलबीर का बेटा कुलदीप सिंह सेना में है। आशंका है कुलदीप ने सेना के कुछ दस्तावेज लीक किए हैं। पटियाला जिला के सीमावर्ती क्षेत्र शंभू के गांव बपरोर, खांसिया के अलावा फिरोजपुर, मोगा, कपूरथला, शहीद भगत सिंह नगर और तरनतारन जिले में एजेंसी ने दबिश दी है।

हरियाणा की बात करें तो यहां सोनीपत जिले के गांव पिनाना में गैंगस्टर काला जठेड़ी के करीबियों के घरों में धावा बोला है। एनआईए और हरियाणा एसटीएफ की टीमों ने झज्जर जिले के गांव बिसान, लगरपुर, डीघल और बहादुरगढ़ में छापे मारे हैं। बहादुरगढ़ की भगत सिंह कालोनी में यह कार्रवाई की गई। सिरसा जिले के डबवाली में जग्गा सिंह बराड़ के घर पर छापा मारा गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)