Tuesday, January 7, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़लघु वनोपज गोदाम में जलकर राख हुए तेंदुपत्ते, 1.60 करोड़ का नुकसान

लघु वनोपज गोदाम में जलकर राख हुए तेंदुपत्ते, 1.60 करोड़ का नुकसान

नारायणपुर: जिले के वन कष्ठागार परिसर में लघु वनोपज गोदाम में तेंदुपत्ता की बोरियां रखी हुई थी। इस गोदाम में गुरुवार सुबह आग लगने से चार हजार बोरा तेंदुपत्ता जलकर खाक हो गया। तेंदुपत्ता गोदाम में लगी आग को बुझाने के लिए दमकल की दो गाड़ियां लगाई गई थी, लेकिन यह आग पर काबू पाने में नाकाम रहीं। तेंदुपत्ता गोदाम में आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

ये भी पढ़ें-कोयंबटूर कार विस्फोट मामले में NIA की छापेमारी

जलकर खाक हुए तेंदूपत्ते की कीमत लगभग एक करोड़ 60 लाख रुपये बताई जा रही है। भीषण आगजनी के वक्त गोदाम में कोई मौजूद नहीं था, जिससे इस घटना में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई। वन विभाग मामले की जांच में लग गया है। इस बात की जानकारी जुटाई जा रही है कि गोदाम में आग कैसे लगी और इसके पीछे जिम्मेदार कौन है। तेंदुपत्ता गोदाम में आगजनी को सुनियोजित साजिश भी माना जा रहा है, तेंदुपत्ता के करोडों के गड़बड़ी से इसे जोड़कर देखा जा रहा है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें