Chhattisgarh: बेमौसम बारिश से ‘हरे सोने’ की खरीद प्रभावित, मायूस हो रहे किसान

0
17

tendupatta

जगदलपुर: छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के मौसम में लगातार बदलाव के कारण तेन्दूपत्ता की खरीद अब तक शुरू नहीं हो पाई है। बेमौसम बारिश की मार तेन्दूपत्ता खरीद पर पड़ने से संग्राहक काफी निराश हैं।

पिछले तीन दिनों से बस्तर संभाग में कहीं न कहीं तेज अंधड़ के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। यदि आने वाले दिनों में अंधड़ व बारिश के साथ ओलावृष्टि होती है, तो तेन्दूपत्ता की क्वालिटी खराब होगी। पिछले वर्ष भी अंधड़ व ओलावृष्टि के कारण तेन्दूपत्ता की क्वालिटी खराब हुई थी और खरीद कुछ ही दिन किया गया था। अब तक तेन्दूपत्ता की खरीद शुरू नहीं होने से यह संभावना और अधिक हो गई है कि तेन्दूपत्ता के खरीद की औपचारिकता ही पूरी की जायेगी।

उल्लेखनीय है कि बस्तर के तेन्दूपत्ते को ‘हरा सोना’ कहा जाता है। बस्तर के ग्रामीण तेन्दूपत्ता संग्रहण कर अच्छी खासी आय अर्जित करते हैं, इस कारण ही ग्रामीणों को तेन्दूपत्ता खरीद शुरू होने का इंतजार रहता है। वन विभाग तेन्दूपत्ता खरीद करने पूरी तैयारी कर रखी है, लेकिन बेमौसम बारिश के कारण खरीद शुरू नहीं हो पा रही है।

वर्तमान में बस्तर वन वृत्त के चार वन मंडल में दंतेवाड़ा को छोड़कर कहीं पर भी खरीद शुरू नहीं हुई है, यहां भी मौसम ने विराम लगा दिया है। बस्तर में लगातार बदलते मौसम के कारण तेन्दूपत्ता संग्राहकों को चिंता सता रही है, क्योंकि आगामी दिनों में भी मौसम ऐसे ही रहा तो तेन्दूपत्ता की खरीद नहीं होगी। पिछले वर्ष भी लगातार बस्तर में मौसम बदलता रहा और तेन्दूपत्ता की खरीद बहुत ही कम दिनों के लिए हुई।

ये भी पढ़ें..Chhattisgarh: खनिज राजस्व में रिकाॅर्ड इजाफा, वित्तीय वर्ष 2022-23 में 12 हजार करोड़ की आमदनी

बस्तर वन वृत्त के चार वन मंडल में 119 लॉट में तेन्दूपत्ता की खरीद की जाती है। इस सीजन में बीजापुर वन मंडल के 45 लॉट में 45, सुकमा में 48 लॉट में 40, दंतेवाड़ा में 11 लॉट में 11 तथा जगदलपुर में 15 लॉट में 13 लॉट की अग्रिम बिक्री हो चुकी है। शेष 10 लॉट में विभागीय स्तर पर खरीदी की जाएगी। पिछले साल की तुलना में इस साल तेन्दूपत्ता की अग्रिम बिक्री अधिक हो चुकी है, इसलिए विभाग को तेन्दूपत्ता खरीदी करने की चिंता कम हुई है। तेन्दूपत्ता संग्रहण शुरू होने का इंतजार है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)