मुरादाबाद: मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र में बीती देर रात मकान मालिक से विवाद के दौरान किराएदार ने फायरिंग कर दी। इस दौरान घर की छज्जे पर खड़े एक अन्य किराएदार का 10 वर्षीय बेटा छर्रे लगने से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उधर, मंगलवार को घायल बच्चे की मां की तहरीर पर थाना पुलिस ने दो नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना कटघर क्षेत्र के जाहिद नगर निवासी तहसीन रंग रोगन का काम करता है। वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ किराए के मकान में रहता है। तहसीन की पत्नी मुमताज जहां ने पुलिस को बताया कि सोमवार की रात उसके पड़ोस में रहने वाला एक और किराएदार अरबाज अपने दोस्तों को लेकर आया था। इसी बीच जब मकान मालिक गुलस्तर का बेटा शाकिब उनका विरोध करने पहुंचा तो मारपीट हो गई। पीड़िता का 10 साल का बेटा जुबैर भी उस वक्त बालकनी में खड़ा था। आरोप है कि विवाद के दौरान अरबाज और उनके साथी ख्वाजा नसीम ने पिस्टल निकालकर शाकिब को निशाना बनाया और फायरिंग कर दी। छर्रे जुबैर को लगे और वह घायल होकर गिर पड़ा। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए और घायल जुबैर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ेंः-Panchang 17 May 2023: बुधवार 17 मई 2023 का पंचांग, जानें कब लग रहा है राहुकाल
थाना कटघर एसएचओ राजेश सिंह सोलंकी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी अरबाज और ख्वाजा नसीम के खिलाफ मारपीट व जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और आरोपियों की तलाश की जा रही है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)