हिसार: हांसी की पुलिस अधीक्षक नितिका गहलोत ने हांसी कीक राम सिंह कॉलोनी में रितुराज नामक व्यक्ति की हत्या के आरोपियों का सुराग देने वालों को 10 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है। पहचान के लिए पुलिस ने आरोपियों के सीसीटीवी फुटेज व वीडियो भी जारी किए हैं।
पुलिस के अनुसार हांसी की रामसिंह कॉलोनी निवासी रीतुराज की गत 20 अगस्त को हत्या कर दी गई थी। वारदात के समय वह अपनी दुकान के सामने बैंच पर बैठा था। इसी दौरान एक नौजवान युवक ने गोली मार कर उसकी हत्या की थी। पुलिस के अनुसार जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के कैमरे की फुटेज प्राप्त करके आरोपियों की तलाश की इस संबंध में काफी लोगों से पूछताछ भी की है।
यह भी पढ़ेंः-पत्नी से विवाद पर पति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
पुलिस के अनुसार वारदात में आसपास के कैमरे से दो लड़कों की संदिग्ध फोटो मिली हैं लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा है। हांसी की पुलिस अधीक्षक नितिका गहलोत ने जांच के लिए विभिन्न पुलिस टीमों को निर्देश दिए हैं। साथ ही घोषणा की है कि जो भी कोई इन हत्यारोपियों के बारे में जानकारी देगा या सुराग बताएगा उसका नाम गुप्त रखा जायेगा व पुलिस की तरफ से उसे 10 हजार रुपए इनाम दिया जायेगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)