यमुनानगर: पत्नी से विवाद के चलते उसके पति ने रविवार की देर रात घर पर छत के गाडर से फंदा लेकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौंप दिया। परिजन के बयान के आधार पर केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी। मृतक की पहचान अर्जुन निवासी गांव खुरदी के रूप में हुई ।
मृतक के भाई गुलशन ने बताया कि अर्जुन मजदूरी का काम करता था और उसका अपनी पत्नी से झगड़ा चल रहा था। जिस कारण उसकी पत्नी अपने मायके में 2 महीने से रह रही थी। इसी परेशानी के चलते उसने बीती रात घर पर लोहे के गाडर पर चुन्नी लगाकर फांसी ले ली।
यह भी पढ़ेंः-कारोबारी फायरिंग मामले में बीजेपी ने साधा तृणमूल पर निशाना, कही ये बात
मृतक के पास दो बच्चे हैं। सदर थाना पुलिस यमुनानगर के जांच अधिकारी महबूब ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची व शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौंप दिया। परिजन के बयान के आधार पर केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)