Uttarakhand: अलकनंदा नदी में गिरा 26 यात्रियों से भरा टेंपो ट्रैवलर, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

0
27
Uttarakhand-Tempo -traveller -carrying -

देहरादूनः उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले से एक बड़े हादसे की खबर आई है। यहां बदरीनाथ हाईवे पर रैतोली के पास एक टेंपो ट्रैवलर अलकनंदा नदी में गिर गया। बताया जा रहा है कि टेंपो ट्रैवलर में करीब 26 यात्री सवार थे। हालांकि शासन-प्रशासन स्तर पर यात्रियों की संख्या को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। सूचना पर पुलिस प्रशासन, जिला आपदा प्रबंधन, एसडीआरएफ व अन्य टीमें मौके पर राहत व बचाव कार्य में जुटी हैं।

मुख्यमंत्री धामी ने हादसे पर जताया दुख

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुख जताते हुए सोशल मीडिया पर कहा कि रुद्रप्रयाग जिले में टेंपो ट्रैवलर के दुर्घटनाग्रस्त होने की बेहद दुखद खबर मिली। स्थानीय प्रशासन व एसडीआरएफ की टीमें राहत व बचाव कार्य में जुटी हैं। घायलों को उपचार के लिए नजदीकी चिकित्सा केंद्र भेजा गया है। जिलाधिकारी को घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि मृतक की आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। मैं बाबा केदार से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

यह भी पढ़ेंः-रांची के युवक की कुवैत हादसे में मौत, शव भारत पहुंचा, सरकार ने दी आर्थिक मदद

बताया जा रहा है कि टेंपो ट्रैवलर में 26 यात्री सवार थे। घायलों को हेलीकॉप्टर से हायर सेंटर ले जाया जा रहा है। हेलीकॉप्टर गुप्तकाशी से रुद्रप्रयाग पहुंचा। हेलीकॉप्टर से चार घायलों को एम्स ले जाया गया है। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक किसी के हताहत होने की खबर नहीं हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)