देवरियाः रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में छात्रों को लेकर स्कूल जा रही टेम्पो बुधवार को अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में सात छात्र समेत चालक घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सीएससी रुद्रपुर में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने हालत नाजुक देख जिला चिकित्सालय देवरिया रेफर कर दिया। चिकित्सक द्वारा सभी बच्चों का इलाज चल रहा है। जांच के उपरांत चिकित्सक ने हालत नाजुक देख दो छात्रों को मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार रुद्रपुर नगर स्थित सेंट थॉमस स्कूल में छात्रों को लाने-जाने के लिए वाहन रखे गए हैं। बुधवार को रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के महदहा गांव के रहने वाले चालक बिहारी यादव (50) पुत्र रामविलास स्कूल की टेम्पो लेकर जाते समय रुद्रपुर-नारायणपुर मार्ग पर सेमरौना गांव के समीप पहुंचा ही था कि टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गई। टेम्पो में सवार छात्र युवराज यादव (6), अंशिका यादव (11), प्रियल यादव (5), आयुष्मान यादव (10), विजयलक्ष्मी (10), सत्यम सिंह (10), राज यादव (13) और चालक बिहारी यादव गम्भीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घायलों को इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
ये भी पढ़ें..बांग्लादेशी क्रिकेटर रुबेल की 40 साल की उम्र में निधन, क्रिकेट…
जहां से चिकित्सकों ने स्थिति गम्भीर देख जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय के चिकित्सक द्वारा आयुष यादव और युवराज को एम्बुलेस एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस द्वारा मेडिकल टेकनीशियन श्रवन कुमार और चालक पिंटू कुमार और शालीन कुमार सिंह क्लस्टर मैनेजर एएलएस एम्बुलेंस सेवा के देख रेख में मेडिकल कॉलेज गोरखपुर भेजा गया। डाॅ. रोहित सिंह ने बताया कि आयुष और युवराज को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। शेष बच्चों का इलाज चल रहा है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)