Featured राजस्थान टॉप न्यूज़

अलवर में मंदिर तोड़ने का मामला, नाराज साधु-संतों के साथ ‌BJP नेताओं ने निकाली आक्रोश रैली

alwar

अलवरः राजस्थान के अलवर (alwar) में 300 साल पुराने शिव मंदिर को तोड़ने के मामले में सियासत गरमा गई है। भाजपा ने अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ आक्रोश रैली निकाली, जिसमें बड़ी संख्या में संत समाज भी शामिल हुआ। दरअसल अलवर जिले के राजगढ़ में मंदिर, मकान, दुकानें तोड़ने और कठूमर में गौशाला के विध्वसं का विरोध मुखर होता जा रहा है। हिन्दू समाज की ओर से बुधवार को गहलोत सरकार के खिलाफ जन आक्रोश रैली निकाली गई।

ये भी पढ़ें..Punjab: अलका लांबा के बहाने कांग्रेस ने किया शक्ति प्रदर्शन

यह रैली कंपनी बाग स्थित शहीद स्मारक से शुरू हुई। जो शहर के मुख्य बाजार व विभिन्न मार्गों से होती हुई कलेक्ट्रेट पहुंची। रैली से पहले शहीद स्मारक पर सर्व समाज व साधु-संतों की बैठक हुई। उसके बाद सैकड़ों की संख्या में लोग रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे। रैली में जय श्रीराम, भारत माता की जय आदि नारे लगाए गए। साथ ही हिन्दुओं पर अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान स्लोगन लिखी तख्तियां लोगों के हाथों में दिखी। रैली को देखते हुए कलेक्ट्रेट गेट पर पुलिस द्वारा बेरिकेटिंग की गई थी। साथ ही कानून व्यवस्था के लिए भारी पुलिस बल मौके पर तैनात रहा। पुलिस ने जब प्रदर्शनकारियों को रोक तो लोगों ने बैरिकेडिंग तोड़कर कलेक्ट्रेट में घुसने का जबरन प्रयास किया। इसके बाद हिंदू समाज के प्रमुख लोगों और साधु संतों के नेतृत्व में राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मंदिरों का जीर्णोद्धार कराने व हिंदू आस्था के साथ खिलवाड़ रोकने की मांग की गई।

ज्ञापन में मंदिर के पुननिर्माण की मांग

ज्ञापन में कहा गया है कि प्राचीन शिव मंदिरों को तोड़े जाने से हिंदू समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। आमजन के घरों और दुकानों को तोड़े जाने से लोग सड़कों पर खुले आसमान के नीचे जीवन गुजारने को विवश हो गए हैं। प्रकरण में सीधे-सीधे दोषी नगर पालिका राजगढ़ के अधिशासी अधिकारी और राजगढ़ एसडीम के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाकर कठोर कार्रवाई की जाए। ज्ञापन में गौशाला को ध्वस्त करने की कार्रवाई पर भी रोष व्यक्त करते हुए कहा गया है कि श्री हनुमान गोशाला समिति में मैथना, कठूमर में अनेक वर्षों से संचालित है। करीब 500 गोवंश उसमें था। प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर गौशाला के निर्माण को तहस-नहस कर दिया।

गोवंश ने इधर उधर भाग कर अपनी जान बचाई व कुछ गोवंश मर गया है। गायें चारे- पाने के अभाव में भूख- प्यास से तड़प रही हैं। जंगल में भटक रही गौमाता की गोकशी की आशंकाएं बढ़ गई हैं। इन दोनों ही मामलों में जिले के अधिकारी मूकदर्शक बने रहे तथा समय पर कोई भी संज्ञान नहीं लिया गया जिम्मेदाराना व्यवहार भी निंदनीय है। इसलिए दोषियों पर संख्त कार्रवाई की मांग की गई है। अलवर के सांसद बाबा बालक नाथ ने कहा कि ज्ञापन के माध्यम से तुरन्त मंदिर पुनर्निर्माण की मांग, साथ कठूमर के मैथन में तोड़ी गई गौशाला पुनर्निर्माण और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है। इसके विरोध में सर्व समाज सड़क पर उतरा है।

This image has an empty alt attribute; its file name is 27dl_m_319_27042022_1.jpg

शहर विधायक बोले घटना दुर्भग्यपूर्ण

अलवर (alwar) शहर विधायक संजय शर्मा ने कहा कि राजगढ़ की घटना में राजगढ़ विधायक के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। पुलिस की मौजूदगी में पुराने मंदिरों व दुकान और मकानों को गिराया गया। हिंदू भगवान की मूर्तियों को खंडित किया गया। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। इस घटना से देशभर में हिंदुओं में सरकार के प्रति आक्रोश है। उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार की कानून व्यवस्था पूरे राजस्थान में फेल हो चुकी है। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष संजय नरुका, पूर्व विधायक बनवारी लाल सिंघल, रामहेत यादव, मोहित यादव, महंत रुपनाथ महाराज, पंडित जलेसिंह, महासिंह चौधरी, जितेंद्र राठौड़, सतीश यादव सहित बड़ी संख्या में हिन्दू समाज गणमान्य लोग उपस्थित थे।

यह है आक्रोश का कारण

गौरतलब है कि जिले के राजगढ़ नगर पालिका ने 17 अप्रैल को अतिक्रमण हटाने के नाम पर 300 साल पुराने मंदिर, धर्मशाला और लोगों के मकान, दुकान तोड़े गए थे। इसके बाद से घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वॉयरल होने के बाद से जिले से प्रदेश ही नहीं अपितु देश में सियासत गरमा हुई है। भाजपा इस मामले में गहलोत सरकार पर लगातार हमला कर रही है। यह मामला हाईकोर्ट में भी पहुंच गया है। वकील प्रकाश ठाकुरिया ने हाईकोर्ट में दायर याचिका में अशोक गहलोत, विधायक जौहरी लाल मीणा सहित अन्य को पक्षकार बनाया है। कार्रवाई का कारण राजनीतिक द्वेष बताया गया है। इसके लिए न्यायिक जांच की मांग की गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)