Saturday, March 22, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डराजस्थान में अगले सप्ताह गिरेगा तापमान, बदलेगा मौसम का मिजाज

राजस्थान में अगले सप्ताह गिरेगा तापमान, बदलेगा मौसम का मिजाज

गर्मी

जयपुरः भट्टी की तरह तप रहे राजस्थान के कई जिलों को अगले सप्ताह राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग का कहना है कि एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसके चलते तीन दिन तक लू से राहत मिलेगी और तापमान में तीन डिग्री तक गिरावट दर्ज हो सकती है। मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के निदेशक आर.एस. शर्मा ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में एक नया पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है, जिसका असर राजस्थान के कुछ इलाकों पर दिखाई देगा। इसके चलते 16 से 18 मई तक प्रदेश का मौसम बदला हुआ रहेगा। तापमान में 3 डिग्री तक गिरावट रहने से कई जिलों को लू से राहत मिल सकेगी। इससे पहले प्रदेश में गर्मी का जोर जारी रहेगा। राजस्थान के तीन से चार जिलों का तापमान अगले तीन दिन 47 डिग्री तक रह सकता है। ऐसे में उस क्षेत्र के लोगों को विशेष सतर्कता की आवश्यकता है।

ये भी पढ़ें..आजम खान के समर्थन में उतरीं मायावती, बोलीं-दो साल से अधिक जेल में बंद रखना द्वेषपूर्ण

राजस्थान में बरस रही आग ने अब रात के तापमान में भी इजाफा करना शुरू कर दिया है। हालात यह हो गए कि कुछ जिलों में रात को भी रिकाॅर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है। उधर, दिन का तापमान 49 डिग्री को छू रहा है और माना जा सकता है कि पश्चिमी हवाओं का जोर रहने से तापमान 50 डिग्री तक पहुंच सकता है। मौसम विभाग ने भी इस सप्ताह तापमान में बढ़ोतरी की प्रबल संभावना जताई है। आगामी 48 घंटों में अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की और बढ़ोतरी होने से पश्चिमी राजस्थान के लगभग सभी स्थानों पर लू तथा कहीं-कहीं भीषण लू चलने की संभावना बनी हुई है।

मौसम विभाग के मुताबिक जोधपुर, बीकानेर संभाग के जिलों में अधिकतम तापमान 46 से 47 डिग्री सेल्सियस होने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, जयपुर, कोटा व उदयपुर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर अधिकतम तापमान 45 से 46 डिग्री रिकॉर्ड होने की सम्भावना है। आगामी चार-पांच दिनों के दौरान राज्य में मौसम शुष्क बना रहेगा। राजस्थान में अभी दिन का तापमान उछाल मार रहा है और इसी बीच रात के तापमान में 5 डिग्री तक बढ़ोतरी तर्ज की गई है। प्रदेश के 13 जिलों का तापमान 30 डिग्री को पार कर गया है। इसमें भी अजमेर और बूंदी जिले का तापमान पिछले 24 घंटे के दौरान 5 डिग्री उछाल के साथ दर्ज किया गया है।

अजमेर में 44.4, भीलवाड़ा में 44.5, वनस्थली में 46.2, अलवर में 43.0, जयपुर में 44.4, पिलानी में 46.0, सीकर में 43.0, कोटा में 46.2, चित्तौड़गढ़ में 44.3, डबोक में 43.5, बाड़मेर में 46.5, जैसलमेर में 45.9, जोधपुर में 45.6, बीकानेर में 46.0, चूरू में 46.2, श्रीगंगानगर में 45.2, धौलपुर में 43.8, नागौर में 45.9, बूंदी में 46.2, अंता में 45.8, डूंगरपुर में 46.5, संगरिया में 44.4, जालोर में 47.0, सिरोही में 45.4, करौली में 45.2 डिग्री अधिकतम तापमान मापा गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें