spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमनोरंजनटेलीविजन अभिनेत्री दीपिका सिंह गोयल ने शेयर किया वर्कआउट वीडियो

टेलीविजन अभिनेत्री दीपिका सिंह गोयल ने शेयर किया वर्कआउट वीडियो

मुंबईः स्टार प्लस के मशहूर धारावाहिक ‘दिया और बाती हम’ में संध्या का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुई टेलीविजन जगत की मशहूर अभिनेत्री दीपिका सिंह गोयल सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी तस्वीरें व डांस वीडियोज फैंस के साथ साझा करती हैं। इस बार भी दीपिका ने अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ साझा किया है, जिसमें वह जमकर वर्कआउट करती नजर आ रहीं हैं। इस वीडियो में दीपिका जमकर पसीना बहाती नजर आ रही हैं।

दीपिका इन दिनों अपना समय अपने परिवार के साथ बीता रही हैं और देश में फैली कोरोना महामारी के बीच खुद को फिट रखने की भी पूरी कोशिश कर रही हैं। दीपिका ने साल 2011 में स्टार प्लस के धारावाहिक ‘दिया और बाती’ से टेलीविजन की दुनिया में कदम रखा था। इस धारावाहिक में वह लीड रोल में थी और उन्होंने संध्या का किरदार निभाया था। इसके बाद वह धारावाहिक कवच में भी नजर आईं।

यह भी पढ़ेंःआईपीएल का बायो बबल फूटा, अहमदाबाद और दिल्ली पर सवालिया निशान

दीपिका ने साल 2014 में डायरेक्टर रोहित राज गोयल से शादी कर ली। दीपिका और रोहित का एक बेटा है, जिसका नाम सोहम है। दीपिका इन दिनों टेलीविजन इंडस्ट्री से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया के जरिये वह फैंस से जुड़ी रहती हैं।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें