देश Featured

भीषण सड़क हादसे में इतने मजदूरों की गई जान, सीएम KCR ने जताया दुख, मुआवजे का किया ऐलान

accident गुंटूर: आंध्र प्रदेश-तेलंगाना सीमा के पास आंध्र प्रदेश के पलनाडु जिले के पोंडुगला गांव में बुधवार तड़के एक ऑटो रिक्शा के ट्रक से टकरा जाने से छह लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। दुर्घटना के शिकार पड़ोसी राज्य तेलंगाना के आदिवासी एक ऑटो से खेतों में काम करने के लिए पलनाडु जिले के पुलीपाड़ा जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि तेलंगाना के नालगोंडा जिले में ट्रक ने पालनाडू की तरफ आ रहे एक ऑटोरिक्शा से जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो रिक्शा के परखच्चे उड़ गए। वहीं हादसे के बाद ट्रक चालक तेलंगाना की ओर भाग निकला। हालांकि पुलिस कार्रवाई करते ट्रक को पड़ा लिया है। पुलिस ने बताया कि ट्रक तमिलनाडु था। ये भी पढ़ें..Karele Ki Sabji : करेले की इस सब्जी से बढ़ जाएगा खाने का जायका, ट्राई करें ये रेसिपी सभी गंभीर रुप से घायल लोगों को गुर्जला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पालनाडु जिले के पुलिस अधीक्षक वाई. रविशंकर रेड्डी ने कहा कि पीड़ित नालगोंडा जिले के दमचेरला मंडल के रहने वाले थे और खेतों में काम करने के लिए पालनाडू जा रहे थे। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने छह आदिवासी मजदूरों की मौत पर गहरा दुख जताया है। साथ ही मुआवजे की भी घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए पांच-पांच लाख रुपये और घायलों को एक-एक लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। साथ ही सीएम ने मिरयालगुडा के विधायक एन. भास्कर राव से घायल व्यक्तियों को तत्काल बेहतर चिकित्सा प्रदान करने को कहा। सभी मृतक बताया जा रहा है कि सभी पीड़ित तेलंगाना के नरसापुर गांव के रहने वाले है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)