Wednesday, March 26, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमTelangana: CRPF सब-इंस्पेक्टर ने की खुदकुशी, कमरे में लटकता मिला शव

Telangana: CRPF सब-इंस्पेक्टर ने की खुदकुशी, कमरे में लटकता मिला शव

हैदराबादः केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक सब-इंस्पेक्टर ने गुरुवार को तेलंगाना के मुलुगु जिले में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। सीआरपीएफ की 39वीं बटालियन ‘सी’ कंपनी में सेवारत ‘जेड एल ठाकरे’ ने पुलिस कैंप में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। महाराष्ट्र के रहने वाले ठाकरे तीन वर्षों से सीआरपीएफ सब-इंस्पेक्टर के रूप में कार्यरत थे। वह गढ़चिरौली जिले के मूल निवासी हैं।

ये भी पढ़ें..छत्तीसगढ़ के डॉ. माधव पांडेय को मिला देश के सर्वश्रेष्ठ पुस्तकालयाध्यक्ष का प्रतिष्ठित सम्मान

पुलिस के मुताबिक, वह सुबह करीब नौ बजे अपने कमरे में फंदे से लटके पाए गए, जहां से उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने शरीर में कोई हलचल नहीं होने की वजह से उन्हें मृत घोषित कर दिया। सब इंस्पेक्टर ने आत्महत्या क्यों की इसका कारण पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बता दें, पिछले साल दिसंबर में इसी कैंप में CRPF के एक जवान ने एक सब-इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी थी और बाद में खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी। किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया था। यह कोई पहला मामला नहीं जब किसी जवान आत्महत्या की हो,अब कई सीआरपीएफ के जवान आत्महत्या कर चुके है। सरकार को इस पर चिंतन करना चाहिए कि आखिर जवान खुदकुशी करने पर क्यों मजबूर हो रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें