Featured दिल्ली राजनीति

लोकसभा चुनाव के पहले BRS को एक और झटका, सांसद बीबी पाटिल BJP में हुए शामिल

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने भारत राष्ट्र समिति (BRS) को एक और बड़ा झटका दिया है। तेलंगाना के जहीराबाद से BRS के मौजूदा लोकसभा सांसद भीमराव बसवंतराव पाटिल शुक्रवार को बीजेपी में शामिल हो गए। बीजेपी ने लगातार दो दिनों में BRS को दो बड़े सियासी झटके दिए हैं। इससे पहले गुरुवार को, तेलंगाना से वर्तमान BRS लोकसभा सांसद पोथुगंती रामुलु भी अपने बेटे और अन्य समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए थे।

अपने समर्थकों के साथ भाजपा में हुए शामिल

भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय में पार्टी के संसदीय बोर्ड के सदस्य डॉ. के. लक्ष्मण, केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रेशखर, तमिलनाडु के सह चुनाव प्रभारी सुधाकर रेड्डी और राष्ट्रीय महासचिव एवं तेलंगाना प्रभारी तरुण चुग की मौजूदगी में शुक्रवार को तेलंगाना की जहीराबाद लोकसभा सीट से बीआरएस के वर्तमान लोकसभा सांसद भीमराव बसवंतराव पाटिल बीजेपी में शामिल हो गए। ये भी पढ़ें..Lok Sabha Elections: बांकुड़ा में भाजपा को मिल सकती है कड़ी चुनौती, त्रिकोणीय मुकाबले के आसार

मोदी सरकार से प्रभावित होकर भाजपा में हुए शामिल

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरूण चुग ने BRS सांसद पाटिल का बीजेपी में स्वागत करते हुए कहा कि पाटिल BRS की पहली पंक्ति के नेता रहे हैं, दो बार सांसद रहे हैं और पिछले 10 सालों में मोदी सरकार द्वारा किए गए कामों से प्रभावित होकर उन्होंने हमारी पार्टी में शामिल होने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि अब तेलंगाना में BRS खत्म हो गया है, BRS अब पिता-पुत्र और बेटी की पार्टी बन गई है। उन्हें अब अपनी पार्टी का नाम बदलकर ट्रिपल बी कर लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षों के दौरान 60 से अधिक नेता राज्य बीजेपी में शामिल हो गए हैं। दो सांसदों के आने से राज्य में बीजेपी मजबूत हुई है।

पाटिल ने की मोदी सरकार की तारीफ

बीजेपी में शामिल होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए पाटिल ने कहा कि आज दुनिया हमारे प्रधानमंत्री को सबसे भरोसेमंद नेता के रूप में जानती है। मोदी सरकार के पिछले 10 सालों में राम मंदिर, महिला आरक्षण और कोविड वैक्सीन समेत कई ऐतिहासिक काम हुए हैं और ये बीजेपी को मजबूत करने का काम भी करेंगे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)