देश Featured

बर्थडे पर 16 साल के लड़के की हार्ट अटैक से हुई मौत, शव के साथ परिवार ने काटा केक

dead-body हैदराबादः कोविड के बाद से हार्ट अटैक की घटनाओं में तेजी से इजाफा हो रहा है। लोगों को खेलते-कूदते, डांस करते, यहां तक बैठे-बैठे अटैक पड़ा रहा है। सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि युवाओं में भी हार्ट अटैक की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं। इसी बीच तेलंगाना में एक दिल को झंझकोर देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक 16 साल के छात्र की कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक बीते 19 मई को दिल का दौरा पड़ने के बाद लड़के को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हालांकि इस घटना का एक सबसे दुखद भरा पल यह भी रहा कि उसी दिन घर में उसके जन्मदिन की तैयारी चल रही थी। घर में खुशियों का माहौल अचानक मातम में बदल गया। इस अघोर विपदा ने हर किसी को तोड़ कर रख दिया। लड़के की मौत के बाद भी शोक डूबे परिवार ने सांकेतिक तरीके से जन्मदिन मनाया और केक काटा। इस दौरान श्रद्धांजलि के तौर पर उनके पार्थिव शरीर के पास केक का एक छोटा सा टुकड़ा भी रखा गया। ये भी पढ़ें..बाप रे ! 1 करोड़ के गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, यूपी से उड़ीसा में की जा रही थी तस्करी

जन्मदिन के जश्न के लिए कर रहा था खरीदारी

दरअसल यह दर्दनाक घटना आसिफाबाद मंडल के बाबापुर गांव की है। यहां 10वीं क्लास पढ़ने वाले छात्र सचिन 18 मई को अपने जन्मदिन के जश्न के लिए आसिफाबाद शहर में खरीदारी के लिए निकला था। बाजार में उसके सीने में दर्द हुआ और वह गिर पड़ा। जिसके बाद उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। हालत बिगड़ने पर उसे मनचेरियल सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान शुक्रवार को उसकी मौत हो गई।

लड़के के पार्थिव शरीर के साथ काटा केक

इसके बाद सचिन के पार्थिव शरीर को उसके घर लाया गया जहां दुखी परिवार ने बच्चे की अंतिम इच्छा पूरा करने के लिए शव के पास उसके जन्मदिन का केक काटा गया। इस दौरान माता-पिता की आंखों में आंसू थे। उन्होंने बच्चे के शव के पास यह केक रखा और शव से लिपटकर रोने लगे। यह देखकर वहां मौजूद हर किसी की आंखें नम हो गई। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)