
पटनाः बिहार में सेना भर्ती की अग्निपथ योजना के विरोध में चल रहे आंदोलन के बीच बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अग्निपथ संविदा नहीं बल्कि शिक्षित युवाओं के लिए सेना में एक तरह से नरेगा स्कीम लागू की गई है।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गुरुवार को ट्विटर पर लिखा है, 2022 तक 80 करोड़ को नौकरी-रोजगार देने का इनका “संकल्प” था। अब वर्षों बाद अग्निपथ संविदा नहीं बल्कि शिक्षित युवाओं के लिए सेना में एक तरह से नरेगा स्कीम लागू की गई है। इनके वादों, जुमलों और इरादों को तो छोड़िए, जब प्रचंड बहुमत की सरकार के “संकल्प” का यह हश्र है तो बाकी का क्या?
ये भी पढ़ें..रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दो दिवसीय जम्मू-कश्मीर दौरे पर, सुरक्षा तैयारियों…
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने 2022 तक 80 करोड़ को नौकरी-रोजगार देने का वादा किया था। इस संबंध में तेजस्वी ने पेपर की एक पुरानी कटिंग अपने ट्विटर पर शेयर की है, जिसमें लिखा है, 2022 तक 80 करोड़ को नौकरी-रोजगार देना हमारा सपना है और ये हमारा संकल्प भी है। ये बातें कोई और नहीं बल्कि खुद केंद्र सरकार नरेंद्र मोदी ने कही थी। अब इसको लेकर तेजस्वी यादव ने मोदी पर इतनी नौकरियां देने में झूठ बोलने का आरोप लगाया है।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…