सांसद मनोज झा का तेजस्वी यादव ने किया समर्थन, राजद विधायक को दी ये सलाह

10

पटना: राजद सांसद मनोज झा द्वारा राज्यसभा में कविता पढ़ने के बाद राज्य की राजनीति में मचे बवाल के बीच उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने झा का समर्थन किया है। उन्होंने सवाल उठाने वाले अपनी पार्टी के विधायक चेतन आनंद को भी सलाह दी है। तेजस्वी ने शनिवार को कहा कि मनोज झा खुद प्रोफेसर हैं और उन्हें सर्वश्रेष्ठ सांसद चुना गया है। उन्होंने ओम प्रकाश वाल्मिकी की लिखी एक कविता पढ़ी थी। उनका किसी जाति से कोई संबंध नहीं था। कई जातियों का उपनाम ठाकुर होता है।

जब उनसे राजद विधायक चेतन आनंद द्वारा इस पर सवाल उठाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अगर चेतन को कोई आपत्ति थी तो उन्हें पहले पार्टी फोरम पर यह मुद्दा उठाना चाहिए था न कि ट्वीट करना चाहिए था। अगर कोई मुद्दा है तो हम बात करेंगे। तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी सांसद बिधूड़ी संसद में खड़े होकर अजीबोगरीब शब्दों का इस्तेमाल करते हैं और गाली-गलौज पर उतर आते हैं, लेकिन उनके बयानों का कोई पोस्टमार्टम नहीं करता।

यह भी पढ़ें-CM सुक्खू ने किया बड़ा ऐलान, आपदा से प्रभावित लोगों को 4,500 करोड़ की राहत

उसके खिलाफ क्या कार्रवाई की गई? राजद नेता ने आगे कहा कि हम सबको साथ लेकर चलते हैं। इस दौरान तेजस्वी ने गलत जानकारी पेश की। उन्होंने कहा कि राजद के पास सबसे ज्यादा राजपूत विधायक हैं। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी में उतने राजपूत विधायक नहीं हैं जितने राजद में हैं। वहीं, आंकड़े बताते हैं कि बीजेपी के पास राजपूत जाति से आने वाले विधायकों की संख्या सबसे ज्यादा है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)