प्रदेश बिहार Featured राजनीति

ओडिशा ट्रेन हादसे को लेकर केंद्र सरकार पर भड़के तेजस्वी यादव, कहा-खुल गयी सारी पोल..

tejaswi-yadav पटनाः बालासोर ट्रेन हादसे को लेकर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि इस ट्रेन हादसे ने केंद्र सरकार के सारे दावों की पोल खोल दी है। रविवार को आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने पटना पहुंचे तेजस्वी यादव ने बालासोर ट्रेन हादसे के लिए केंद्र सरकार और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को जिम्मेदार ठहराते हुए हादसे में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की। तेजस्वी यादव ने कहा कि हादसे की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उसे देखकर उनका कलेजा फटने लगता है। बच्चे, महिलाएं, जवान और बूढ़े यात्रियों की मौत हुई है। केंद्र सरकार लगातार दावा करती रही है कि उसने रेलवे में सुरक्षा को लेकर काफी काम किया है, लेकिन इस हादसे में ये सभी दावे पूरी तरह से गलत साबित हो गये हैं। उन्होंने कहा कि हमें इसका बहुत दुख है। इस घटना में लापरवाही हुई है। इसकी जिम्मेदारी तय की जाए और जल्द से जल्द इसकी जांच की जाए। ये भी पढ़ें..Odisha train accident: बालासोर ट्रेन हादसे पर राष्ट्रपति जो बाइडेन ने... उन्होंने कहा कि इस घटना में बिहार के भी कई लोग घायल हुए हैं। इसकी पूरी जानकारी ली जा रही है और उसके बाद बिहार सरकार तय करेगी कि आगे क्या करना है। बिहार से जुड़े रेल मंत्रियों का जिक्र करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि रामविलास पासवान रेल मंत्री थे। लालू और नीतीश रेल मंत्री भी रह चुके हैं। उस समय ज्यादा निजीकरण नहीं था। आज रेलवे के निजीकरण पर इतना जोर दिया जा रहा है कि बाकी चीजों को दरकिनार कर दिया गया है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)