पटनाः बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री Tejashwi Yadav आज कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम के तहत लखीसराय पहुंचे। उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि नीतीश कुमार 15 दिसंबर से महिला संवाद यात्रा निकाल रहे हैं, जिस पर राज्य सरकार 250 करोड़ रुपये खर्च कर रही है।
Tejashwi Yadav ने डिप्टी सीएम पर किया कटाक्ष
यह जनता के पैसे की बर्बादी है। तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री की महिला संवाद यात्रा राज्य की जनता के हितों के खिलाफ है। तेजस्वी यादव ने लखीसराय के क्षेत्रीय विधायक और उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि विजय कुमार सिन्हा में उपमुख्यमंत्री का एक भी गुण नहीं दिखता। उन्होंने अपने क्षेत्र या राज्य के लिए अब तक क्या किया है? वे सिर्फ बड़े-बड़े दावे करते रहते हैं।
यह भी पढ़ेंः-PM Modi ने कहा- यूक्रेन युद्ध के दौरान BAPS ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका
याद दिलाए राजग सरकार के वादे
तेजस्वी यादव ने पार्टी की भविष्य की योजनाओं की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि अगर अगले विधानसभा चुनाव में राजद की सरकार बनती है तो बुजुर्गों को 1500 रुपये प्रतिमाह पेंशन दी जाएगी। इस योजना को वृद्धावस्था पेंशन योजना और सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत लागू किया जाएगा, जिससे समाज के कमजोर वर्गों की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। उनकी सरकार बनने के बाद बिहार में 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनने के बाद हम यह सुनिश्चित करेंगे कि ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की समस्या का समाधान हो और लोगों को सस्ती और सुलभ बिजली मिले।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)