तेजस्वी ने सीएम नीतीश पर किया कटाक्ष, कहा-पहले जनता की इच्छा करें पूरी

37

पटनाः बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता और राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अपनी इच्छा पूरा करने की चिंता छोडकर पहले जनता की इच्छा करें। तेजस्वी ने राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर कहा कि आज बिहार में प्रत्येक चार घंटे पर दुष्कर्म और पांच घंटे पर हत्या की घटना होती है।

बिहार विधान परिषद चुनाव को लेकर प्रचार पर निकलने के दौरान पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए तेजस्वी ने कहा कि बिहार में जब मुख्यमंत्री अपने घर में सुरक्षित नहीं है, तो अन्य लोगों की बात करना बेकार है। उन्होंने कहा कि अपराध की घटनाएं पूरे राज्य में हो रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में बिहार में प्रत्येक चार घंटे पर दुष्कर्म और पांच घंटे पर हत्या की घटना होती है। इधर, मुख्यमंत्री के राज्यसभा सदस्य नहीं बनने की इच्छा के संदर्भ में पूछे जाने पर राजद नेता ने तंज कसते हुए कहा कि आगे जनता की इच्छा तो पूरा करें। लोगों को अपनी ही इच्छा पूरा करने की पड़ी रहती है।

ये भी पढ़ें..उपायुक्त बोले- लैंड बैंक बनाने को विभाग दें खाली जमीन की…

उन्होंने कहा कि यह कोई मुद्दा नहीं है, इससे क्या लेना-देना है, आगे जनता की इच्छा पूरा करें। उन्होंने कहा कि बिहार में मौजूदा सरकार में जनप्रतिनिधियों को मान-सम्मान नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात में विधानसभा अध्यक्ष को ही मान सम्मान नहीं मिल रहा है। बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर स्थानीय निकाय से होने वाले चुनाव के लिए चार अप्रैल को वोट डाले जाएंगें, जबकि वोटों की गिनती 7 अप्रैल को होगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)