spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशकर्नाटक चुनाव में भाजपा की हार पर तेजस्वी ने कसा तंज, कहा-हनुमान...

कर्नाटक चुनाव में भाजपा की हार पर तेजस्वी ने कसा तंज, कहा-हनुमान जी हैं नाराज..

dcm-tezasvi-yadav

पटनाः कर्नाटक चुनाव नतीजों के दो दिन बाद बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सोमवार को अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अगर विपक्षी पार्टियां एकजुट हो जाएं तो भारतीय जनता पार्टी का पूरे देश से सफाया हो जाएगा। पटना में जनता दरबार के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि कर्नाटक में भाजपा की हार ने पूरे देश में एक संदेश दिया है कि अगर सभी विपक्षी पार्टियां साथ आकर लड़े तो हम जीत सकते हैं।

एक सवाल के जवाब में तेजस्वी यादव बोले कि पीएम-सीएम बनने की फिलहाल मेरी कोई इच्छा नहीं है। हमारा एक ही लक्ष्य है कि शहर के लोगों के लिए काम हो, गरीबों के लिए काम हो। बेरोजगारी दूर करने के लिए काम होना चाहिए। महंगाई कम करने और किसान-मजदूर, जवानों के लिए काम हो। तेजस्वी यादव ने तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने तो पहले ही कह दिया था कि भाजपा से हनुमान जी नाराज हैं, कांग्रेस की एकतरफा जीत हुई है। यह सिर्फ भाजपा की हार नहीं है, यह पूंजीवाद की भी हार है। उनके सभी सहयोगियों की हार है।

ये भी पढ़ें..सचिन पायलट ने अपनी ही सरकार के खिलाफ फूंका बिगुल, इन…

उल्लेखनीय है कि साल 2024 लोकसभा चुनाव में केंद्र सरकार से भाजपा हटाने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव विपक्ष को एकजुट करने में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भेंट कर चुके हैं। सीएम नीतीश कुमार ने कुछ दिनों पूर्व ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक से भी मुलाकात की थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें