Home फीचर्ड Tejas: बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला ‘तेजस’ का जादू, फिल्म का बुरा...

Tejas: बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला ‘तेजस’ का जादू, फिल्म का बुरा हाल देख कंगना ने की ये अपील

tejas-trailer

Tejas Box Office Collection: बॉलीवुड की ‘पंगा क्वीन’ के नाम से मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत की हाल ही में फिल्म ‘तेजस’ रिलीज हुई है। हालांकि फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर बेहद निराशाजनक शुरुआत हुई है। 45 करोड़ रुपये के बजट से बनी इस फिल्म के दो दिन के कलेक्शन को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह शायद ही अपनी लागत निकाल पाएगी। वहीं फिल्म का बुरा हाल देख कंगना ने दर्शकों से खास अपील की है।

दो दिनों में किया सिर्फ 1.25 करोड़ का कारोबार

दरअसल कंगना की फिल्म ‘तेजस’ का ट्रेलर रिलीज होने के बाद दर्शकों के बीच इसे लेकर उत्सुकता बढ़ गई थी, लेकिन रिलीज होने बाद फिल्म दर्शकों को आकर्षित नहीं कर सकी। लिहाजा बॉक्स ऑफिस पर सुपर फ्लॉप रही। फिल्म ने पहले दिन 1.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं दूसरे दिन भी 1.25 करोड़ का ही कारोबार किया है। इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन 2.50 करोड़ रुपए हो गया है।

ये भी पढ़ें..Tiger 3 के सॉन्ग ‘Leke Prabhu Ka Naam’ ने मचाई धूम, हर तरफ हो रही निकिता की तारीफ

कंगना लोगों से की खास अपील

फिल्म का बुरा हाल देख अब कंगना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दर्शकों से इस फिल्म को सिनेमाघरों में देखने की अपील की है। कंगना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर कर बताया कि कोरोना से पहले भी सिनेमाघरों में दर्शकों की संख्या कम हो रही थी। कोरोना काल के बाद यह एक गंभीर मुद्दा बन गया है। कई थिएटर बंद हो रहे हैं। कई ऑफर और मुफ्त टिकट के बावजूद दर्शकों की संख्या कम हो रही है। मैं दर्शकों से अनुरोध करती हूं कि वे परिवार और दोस्तों के साथ फिल्म देखें। वरना ये फिल्म सिनेमाघरों में टिक नहीं पाएगी। इस फिल्म में कंगना ने एक महिला पायलट की भूमिका निभाई है।

कंगना की आने वाले फिल्में

कंगना की अन्य फिल्मों की बात करें तो फिल्म ‘इमरजेंसी’ जल्द ही पर्दे पर आएगी। इस फिल्म में वह इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी। इसके अलावा हाल ही में उनकी साउथ फिल्म ‘चंद्रमुखी-2’ रिलीज हुई थी। इस फिल्म में टेरेंस अहम भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा प्रदर्शन किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version