Maharashtra, मुंबईः मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की और मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा सौंप दिया। राज्यपाल ने एकनाथ शिंदे को नया मुख्यमंत्री नियुक्त होने तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री के तौर पर काम करने को कहा है। राज्यपाल जल्द ही राज्य की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करेंगे।
Maharashtra : स्वतः ही बर्खास्त हो गया मंत्रिमंडल
राज्य में वर्ष 2019 में 14वीं विधानसभा का गठन हुआ था। 14वीं विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर यानी आज खत्म हो रहा है। इसी वजह से आज सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री अजित पवार मुंबई स्थित राजभवन पहुंचे और एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को अपना इस्तीफा सौंप दिया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री के इस्तीफे के बाद 14वीं सरकार का मंत्रिमंडल स्वतः ही बर्खास्त हो गया है। राज्यपाल ने एकनाथ शिंदे को कार्यवाहक मुख्यमंत्री का अधिकार पत्र भी सौंप दिया है।
Maharashtra: सीएम पद के लिए सस्पेंस बरकरार
शिंदे गुट के शिवसेना प्रवक्ता दीपक केसरकर ने बताया कि आज मुख्यमंत्री सीएम एकनाथ शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। संवैधानिक प्रावधानों के तहत ऐसा किया गया है। बहुत जल्द एनडीए गठबंधन के सहयोगी दलों के नेताओं की बैठक होगी और नए मुख्यमंत्री का फैसला किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पद को लेकर एनडीए गठबंधन में कोई नाराजगी नहीं है। उल्लेखनीय है कि राज्य में 15वीं विधानसभा के लिए 20 नवंबर को चुनाव हुए थे और 23 नवंबर को मतगणना पूरी हुई थी। इस चुनाव में एनडीए गठबंधन को महाराष्ट्र की कुल 288 सीटों में से 232 सीटें मिली हैं।
यह भी पढ़ेंः-नवादा के चार प्रखंडों के 187 मतदान केंद्र पर मतदान शुरू, कड़ी सुरक्षा के बीच मतदाताओं ने डाले वोट
इनमें से भाजपा को 132, शिवसेना शिंदे गुट को 57 और एनसीपी अजित पवार को 41 सीटें मिली हैं। जबकि महाविकास अघाड़ी को कुल 48 सीटें मिली हैं। शिवसेना यूबीटी को 20, कांग्रेस को 16, एनसीपी शरद पवार गुट को 10 और समाजवादी पार्टी को 2 सीटें मिली हैं। रीति-रिवाज और परंपरा के अनुसार राज्यपाल सबसे बड़ी पार्टी भाजपा को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित कर सकते हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)