Bihar BJP Luv-Kush Yatra: आरजेडी नेता व बिहार के पर्यावरण, वन एंव जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप यादव ने लव-कुश यात्रा को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंन विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कभी ये लोग राम जी को लेकर यात्रा निकालते है तो कभी उनके बेटे लव-कुश को लेकर।
तेज प्रताप यादव ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों का हवाला देते हुए कहा कि पिछले चुनाव में सबने देख कैसे उनकी बुरी तरह हार हुई। उस समय ये लोग हनुमान जी का गदा लेकर चले थे, लेकिन वही गदा उन्हें लगा।
करोड़ों लोग हैं महागठबंधन के साथ-तेज प्रताप
बिना नाम लिए तेज प्रताप ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इन लोगों ने पल-पल देश को तोड़ना का काम किया है। पहले रामयात्रा निकाला अब उनके बेटे लव-कुश को लेकर यात्रा निकाल रहे हैं। पिछले चुनाव में ये लोग हनुमान जी की गदा लेकर चले थे लेकिन वही गदा उन्हें लगा, इस बार लव-कुश यात्रा निकाल रहें ऐसा न हो की लव-कुश का तीर ही उन्हें लग जाए। अब जनता इनके झांसे में नहीं आने वाली।
बिहार के सीएम नीतीश कुमार के इंडिया गठबंधन के संयोजन बनने के सवाल पर तेज प्रताप बोले, किसी के बनने से कोई नहीं रोक सकता जो बनने वाला है वह बन जाएगा। जब से महागठबंधन बना है करोड़ों लोग बढ़ चढ़ कर गठबंधन को सपोर्ट कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें-Ranchi: ईडी की बड़ी कार्रवाई, CM के सलाहकार समेत डीसी व विधायक के ठिकानों पर छापेमारी
22 जनवरी को अयोध्य पहुंचेगी लव-कुश यात्रा
बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने वाला है इससे पहले बिहार भाजपा मंगलवार से लव-कुश यात्रा शुरू कर रही हैं। 22 को जनवरी अयोध्या पहुंचने से पहले यह बिहार के विभिन्न जिलों में जाएगी। वहीं लव-कुश यात्रा को लेकर कहा जा रहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले बिहार के लव यानी (कुर्मी) व कुश यानी (कुशवाहा) समाज के मतदाताओं को बीजेपी लुभाना चाहती है। वहीं इस पर बीजेपी नेताओं का कहना है कि इसका संबंध अयोध्या में हो रहे कार्यक्रम से है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)