Home खेल IND vs AUS: बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले टीम इंडिया के लिए...

IND vs AUS: बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, राहुल के बाद रोहित…

Rohit-Sharma-kl-rahul

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर सामने आई है। रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में टीम के अभ्यास सत्र के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) चोटिल हो गए। इससे पहले शनिवार को ओपनर केएल राहुल को नेट्स पर बल्लेबाजी करते समय हाथ में चोट लग गई थी। वह काफी परेशानी में दिखे।

IND vs AUS: अभ्यास के दौरान लगी चोट

दरअसल थ्रोडाउन का सामना करते समय रोहित के बाएं घुटने में चोट लग गई। हालांकि उन्होंने अपना अभ्यास सत्र जारी रखने की कोशिश की लेकिन रोहित को मजबूरन चिकित्सा सहायता लेनी पड़ी और उन्हें एक कुर्सी पर बैठे देखा गया। इस दौरान कप्तान रोहित के बाएं घुटने पर करीब 25 मिनट तक आइस पैक रखा गया। केएल राहुल की बात करें तो उनके हाथ चोट लगने के बाद फिजियो तुरंत इलाज के लिए आए। राहुल के दाहिने हाथ में चोट थी और वह काफी दर्द में दिख रहे थे।

हालांकि चोट के बाद रोहित और राहुल की स्थिति के बारे में BCCI या भारतीय टीम की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। वहीं भारतीय तेज गेंदबाज आकाशदीप ने कहा कि रोहित शर्मा की चोट को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा, “क्रिकेट खेलते समय चोट लगना आम बात है… यह चिंता की बात नहीं है।” ध्यान रहे कि रोहित शर्मा की फॉर्म चिंता का विषय है। वह मध्यक्रम में खेल रहे हैं और एडिलेड और ब्रिसबेन दोनों टेस्ट में विफल रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः- IND vs BAN: भारत ने रचा इतिहास, पहली बार जाता महिला अंडर-19 एशिया कप का खिताब

IND vs AUS: भारतीय टीम ने नेट पर बहाया पसीना

रोहित, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने नेट्स में काफी देर तक पसीना बहाया। जबकि जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अन्य तेज गेंदबाजों ने पूरी ताकत से अभ्यास किया। 26 दिसंबर से मेलबर्न में शुरू होने वाले चौथे टेस्ट से पहले भारतीय टीम सोमवार को आराम करेगी।

बता दें कि पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है। भारत ने पर्थ में 295 रनों की शानदार जीत के साथ सीरीज की शुरुआत की, इसके बाद एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया पर दस विकेट से जीत दर्ज की, फिर ब्रिस्बेन में बारिश से प्रभावित मैच में दोनों टीमों के बीच ड्रॉ रहा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version