लालू के लाल तेजप्रताप को RJD कार्यकर्ता पर आया गुस्सा… धक्का देते हुए गला दबाने का Video वायरल

43

RJD leader Tej Pratap Yadav getting angry

पटनाः बिहार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री और राजद नेता तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) का गुस्से में आकर राजद कार्यकर्ता का गला दबाने और धक्का देने का वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह वायरल वीडियो 22 अगस्त का है, जब तेज प्रताप यादव अपने पिता लालू प्रसाद और मां राबड़ी देवी के साथ गोपालगंज गए थे।

लंबे समय बाद लालू अपने ससुराल सेरल कला गांव पहुंचे थे

हालाँकि, इंडिया पब्लिक न्यूज़ इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो लालू प्रसाद के ससुराल सेरल कला गांव का है, जहां लालू, राबड़ी और तेज प्रताप (Tej Pratap Yadav) पहुंचे थे। इस दौरान उनके स्वागत के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। वहां लालू प्रसाद के पक्ष में नारे लग रहे थे। बताया जाता है कि जब लालू प्रसाद और राबड़ी देवी घर में प्रवेश कर रहे थे तो तेज प्रताप ने सफेद शर्ट पहने एक शख्स को गले से पकड़कर धक्का दे दिया।

ये भी पढ़ें..Chandrayaan-3 की सफलता का ‘श्रेय लेने’की मची होड़, कांग्रेस ने PM मोदी पर किया कटाक्ष

वीडियो बनाकर किया वायरल

इसी क्रम में भीड़ में शामिल किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया और फिर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिस युवक को धक्का दिया गया उसका नाम सुमंत यादव बताया जा रहा है। वह राजद कार्यकर्ता हैं। हालांकि, तेज प्रताप ने उन्हें धक्का क्यों दिया, फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि सुमंत यादव जैसे ही तेज प्रताप को झुके। इस पर तेज प्रताप को गुस्सा आ गया और उन्होंने सुमंत यादव का गला दबाते हुए धक्का दे दिया। गौरतलब है कि लालू प्रसाद और राबड़ी देवी लंबे समय बाद सेलार कला गांव पहुंचे थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)