आयकर विभाग के पोर्टल का पूरा हुआ एक साल, वर्षगांठ पर आई तकनीकी खराबी

0
28

नई दिल्ली : आयकर विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टल (E-Filing portal) की पहली वर्षगांठ पर ही इसमें तकनीकी गड़बड़ी आ गई। हालांकि, आयकर विभाग ने सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इंफोसिस को ई-फाइलिंग पोर्टल के ‘सर्च’ विकल्प में खामियों को दूर करने का निर्देश दिया है। दरअसल, कई करदाताओं और पेशेवर यूजर्स ने आयकर विभाग से ई-फाइलिंग पोर्टल (E-Filing portal) के उपयोग के दौरान उत्पन्न समस्या की शिकायत की है। वहीं, पोर्टल में सेंध लगने की शिकायत भी की गई है। आयकर विभाग ने ट्वीट कर मंगलवार को यह जानकारी दी।

ये भी पढ़ें..Raipur: मां के साथ स्कूल जा रहे बच्चे को हाईवे पर…

आयकर विभाग ने ट्वीट कर बताया कि ई-फाइलिंग वेबसाइट (E-Filing portal) की ‘सर्च’ से जुड़े विकल्प में समस्या हमारे संज्ञान में आई है। इस मामले में आयकर विभाग ने इंफोसिस को गौर करने का निर्देश दिया है। इसके जवाब में कंपनी ने कहा है कि वह प्राथमिकता के आधार पर मामले का समाधान कर रही है। हालांकि, वित्त मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि ई-फाइलिंग पोर्टल के आंकड़ों में कोई सेंध नहीं लगी है। गौरतलब है कि आयकर विभाग के नये पोर्टल की शुरुआत की आज पहली सालगिरह है।

उल्लेखनीय है कि आयकर विभाग का नया ई-फाइलिंग पोर्टल www.incometax.gov.in (डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट इनकमटैक्स डॉट गव डॉट इन) 7 जून, 2021 को शुरू किया गया था। इस पोर्टल पर शुरुआत में कई बार करदाताओं और पेशेवरों को आयकर रिटर्न आईटीआर फाइलिंग और अन्य फॉर्म जमा करने में समस्या उत्पन्न हुई थी। इसके बाद सरकार को करदाताओं के लिए आयकर रिटर्न और अन्य संबंधित फॉर्म को भरने की समय-सीमा बढ़ानी पड़ी थी। नए ई-फाइलिंग पोर्टल को विकसित करने की जिम्मेदारी साल 2019 में इंफोसिस को दी गई थी।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…