Tuesday, January 7, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeमनोरंजनShahid Kapoor की फिल्म देवा का टीजर रिलीज

Shahid Kapoor की फिल्म देवा का टीजर रिलीज

Mumbai News : शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की मच अवेटेड फिल्म देवा का टीज़र आखिरकार रिलीज़ हो गया है। ज़ी स्टूडियोज़ और रॉय कपूर फिल्म्स के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म के दो दमदार पोस्टर्स ने पहले ही फैंस को देवा की इंटेंस दुनिया की झलक दी थी। इन पोस्टर्स में शाहिद का जबरदस्त और धमाकेदार अंदाज़ देखने को मिला, जिसने एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है।

फिल्म देवा को लेकर फैंस में बढ़ी एक्साइटमेंट   

देवा को लेकर एक्साइटमेंट तब और बढ़ गई जब ग्रैंड फैन इवेंट में बड़ी तादाद में फैंस जुटे और फिल्म का जश्न मनाया। इस मौके पर शाहिद कपूर ने अपने फैंस के साथ दिल छू लेने वाली बातचीत की। उन्होंने फैंस का प्यार और सपोर्ट मिलने पर अपना आभार जताया और अपनी एक्साइटमेंट भी शेयर की। अब टीज़र के साथ, ऑडियंस को देवा के धमाकेदार और क्रेजी वर्ल्ड की झलक मिल रही है। इसमें तगड़ा एक्शन, शानदार डांस सीक्वेंस और एक दमदार स्टोरीलाइन नजर आ रही है, जिसने सबको एक्साइटमेंट से भरते हुए उत्सुक कर दिया है।

शानदार मूव्स के साथ दिखेंगे शाहिद कपूर

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) अपनी वर्सेटाइल परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते हैं और अब वह देवा के साथ कुछ नया करने वाले हैं। टीज़र में उनका इंटेन्स अवतार दिख रहा है, जिसमें हैरान करने वाले स्टंट्स और रॉ, बेजोड़ एक्शन सीक्वेंस हैं, जो दर्शकों को सीट से उठने का मौका नहीं देंगे। चाहे वो हाई-स्पीड चेज़ हो या धमाकेदार लड़ाई के सीन्स, शाहिद की अपने रोल के लिए पूरी मेहनत साफ नजर आती है। उनकी दमदार डांस मूव्स भी फिल्म के एक्साइटमेंट को और बढ़ा देती हैं। देवा में बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की धरोहर का एक नया रूप देखने को मिल रहा है, जहां शाहिद कपूर उनके प्रभावशाली छवि को मॉडर्न ट्विस्ट के साथ पेश कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: पोरबंदर एयरपोर्ट पर क्रैश हुआ एडवांस हेलीकॉप्टर ‘Dhruv’, तीन की मौत

31 जनवरी 2025 को रिलीज होगी फिल्म   

बता दें, देवा को मशहूर मलयाली फिल्म निर्देशक रोशन एंड्रयूज ने डायरेक्ट किया है और जिसे ज़ी स्टूडियोज़ और रॉय कपूर फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है, एक धमाकेदार और एक्सप्लोसिव एक्शन थ्रिलर है। ये फिल्म 31 जनवरी, 2025 को रिलीज़ होने वाली है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें