बर्थडे पर शाहरूख खान की फैंस को शानदार ट्रीट, जारी हुआ फिल्म ‘पठान’ का टीजर

0
61

मुंबईः बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की मच अवेटेड फिल्म पठान का टीजर रिलीज हो गया है। जिसे देखने के बाद फैंस जबरदस्त उत्साहित हैं और फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर हर तरफ बुधवार को सिर्फ शाहरुख खान और पठान टीजर ही ट्रेंड कर रहा है। शाहरुख ने खुद सोशल मीडिया पर टीजर का वीडियो शेयर किया है।

उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा- अपनी कुर्सी की पेटी बांध लीजिए… पठान का टीजर रिलीज हो गया है। टीजर की बात करें तो इसमें में किंग खान विलेन लुक में दिखाई दे रहे हैं। शाहरुख खान इसमें जबरदस्त एक्शन करते दिखाई दे रहे हैं। शाहरुख खान और जॉन अब्राहम के फाइटिंग सीन्स टीजर की एक्साइटमेंट बढ़ा रहे हैं। इसके अलावा दीपिका पादुकोण भी फुल एक्शन अवतार में हैं।

ये भी पढ़ें..Ind Vs Ban T20 WC: भारत-बांग्लादेश मैच पर मंडरा रहे संकट…

टीजर में दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान के रोमांटिक सीन्स की भी एक झलक देखने को मिली है। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पठान’ अगले साल 25 जनवरी, 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज होने जा रही है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…