Friday, March 28, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeमनोरंजनBade Miyan Chhote Miyan: रिलीज हुआ 'बड़े मियां छोटे मियां' का टीजर,...

Bade Miyan Chhote Miyan: रिलीज हुआ ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का टीजर, फैंस में मची धूम

Bade miyan chote miya, मुंबई: अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’  (Bade Miyan Chhote Miyan) साल 2024 की मच अवेटेड मूवी है। फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। पिछले कई दिनों से फिल्म के टीजर की राह देख रहे फैंस का इंतजार अब खत्म हो चुका है। दरअसल अब अक्षय कुमार और टाइगर श्राफ ने इस इंतजार को खत्म करते हुए बुधवार को टीजर रिलीज कर दिया है। बड़े मियां छोटे मियां’ बड़े बजट की फिल्म है, जो एक्शन और कॉमेडी दोनों का वादा करती है। ऐसे में फिल्म लगातार दर्शकों का ध्यान खींच रही है।

अक्षय कुमार के लिए खास है ये फिल्म

लंबे समय के बाद अक्षय कुमार की फिल्म आ रही है। ऐसे में फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को लेकर एक्टर कोई कोताही नहीं बरतना चाह रहे हैं। फैंस के बीच फिल्म की हाइप तो बनाए रखने के लिए ‘बड़े मियां छोटे मियां’ लगातार ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की अपडेट शेयर करते रहे हैं। कभी नया पोस्टर, तो कभी फिल्म की रिलीज डेट का रिमाइंडर, फिल्म को उन्होंने चर्चा में बनाए रखा है।

ये भी पढ़ें…Bafta Awards 2024: बाफ्टा रेड कार्पेट पर छाया Deepika Padukone का देसी अंदाज, फैंस कर रहे तारीफ

फिल्म की स्टारकास्ट

फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का एक्शन इसकी सबसे बड़ी हाइलाइट है। फिल्म के कई स्टंट सीन्स को हॉलीवुड के एक्शन एक्सपर्ट की टीम के साथ शूट किये गये है। वहीं, स्टार कास्ट की बात करें, तो अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर और अलाया एफ भी शामिल हैं। साथ ही साउथ एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। एक्टर फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में विलेन का किरदार निभा रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें