Saturday, January 18, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeराजस्थानRajasthan: अवैध खनन पर प्रशासन सख्त, औचक निरीक्षण के लिए दल गठित

Rajasthan: अवैध खनन पर प्रशासन सख्त, औचक निरीक्षण के लिए दल गठित

Rajasthan, जयपुरः प्रदेश में अवैध खनन गतिविधियों पर प्रभावी कार्रवाई व औचक निरीक्षण के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में सात अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है। ये टीमें निर्धारित क्षेत्र व स्थान पर अवैध खनन गतिविधियों के साथ-साथ आरसीसी, ईआरसीसी ठेकों के साथ-साथ वे-ब्रिज आदि का औचक निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई करेंगी। गौरतलब है कि समीक्षा बैठकों के दौरान मुख्यमंत्री व खान मंत्री भजनलाल शर्मा ने अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने व सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश

इसके लिए मुख्य सचिव सुधांश पंत ने जिला कलेक्टरों की अध्यक्षता में गठित एसआईटी को नियमित बैठकें करने व जिला कलेक्टरों को आवश्यक कार्रवाई कर इस पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं, जबकि खान सचिव आनंदी समीक्षा बैठकों व वर्चुअल बैठकों के माध्यम से विभागीय अधिकारियों के साथ नियमित समीक्षा कर रही हैं। आनंदी ने अधिकारियों को सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश देने के साथ ही किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त न करने का स्पष्ट संदेश दिया है। हाल ही में लापरवाही व अनियमितताओं के चलते दो अधिकारियों व एक कार्मिक को निलंबित किया गया है। निदेशक खान भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि अवैध खनन, परिवहन एवं भण्डारण के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही एवं आकस्मिक निरीक्षण के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में पांच-पांच सदस्यों की सात टीमें गठित की गई हैं।

गठित की गई टीम

टीमों में तकनीकी अधिकारियों को शामिल करने के साथ ही बॉर्डर होमगार्ड की व्यवस्था भी की गई है। विभाग की ओर से गठित टीमों में टीम संख्या एक का गठन अधीक्षण खनि अभियंता सतर्कता बीकानेर राजीव चौधरी के नेतृत्व में किया गया है। टीम के अन्य सदस्यों में वरिष्ठ भू-वैज्ञानिक बीकानेर मनोहर लाल राठौड़, देशराज मीना फोरमैन जोधपुर, फोरमैन बीकानेर किशन सिंह एवं सैयद आमिर शामिल हैं। टीम संख्या दो का गठन अधीक्षण खनि अभियंता सतर्कता बीकानेर अविनाश कुलदीप के नेतृत्व में किया गया है। इस टीम में खनि अभियंता सतर्कता अजमेर लक्ष्मीनारायण कुमावत, फोरमैन करौली कौशल शर्मा, फोरमैन भीलवाड़ा मंगनाराम मिर्धा एवं खुशवंत फुलवारिया को नियुक्त किया गया है। टीम संख्या तीन का गठन अधीक्षण खनि अभियंता सतर्कता उदयपुर अरविंद नंदवाना के नेतृत्व में किया गया है। टीम में खनि अभियंता सतर्कता उदयपुर आरिफ मोहम्मद शेख, सहायक खनि अभियंता सतर्कता राजसमंद नवीन अजमेरा तथा फोरमैन धर्मपाल सिंह राणावत व उदयपुर के तौसीफ अहमद को लगाया गया है।

दिए गए ये निर्देश

प्रताप मीना के नेतृत्व में गठित टीम संख्या चार में अधीक्षण खनि अभियंता सतर्कता जयपुर, खनि अभियंता सतर्कता जयपुर केसी गोयल, सहायक खनि अभियंता सतर्कता झुंझुनूं छगन लाल, फोरमैन ब्यावर श्रवण कुमार व फोरमैन सीकर अनिल वर्मा को शामिल किया गया है। टीम संख्या पांच में खनि अभियंता सतर्कता बीकानेर मुकेश मंगल, सहायक खनि अभियंता सतर्कता सोजत सिटी धुलेश्वर मीना, सहायक खनि अभियंता सतर्कता बालेसर मनोज कुमार मीना, फोरमैन कोटा अनिरुद्ध सिंह व फोरमैन बालेसर अंकित ओझा को शामिल किया गया है। टीम संख्या छह में अधीक्षण खनि अभियंता सतर्कता भरतपुर पन्ना लाल मीना, खनि अभियंता सतर्कता भरतपुर राजेश हाड़ा, फोरमैन भरतपुर रजनीश मीना, सर्वेयर भरतपुर जगदीश प्रसाद एवं सर्वेयर डीग भूपेन्द्र सैनी को लगाया गया है।

टीम संख्या सात में खनि अभियंता सतर्कता कोटा ललित मंगल, सहायक खनि अभियंता सतर्कता सवाई माधोपुर धर्म सिंह मीना, फोरमैन कोटा हिम्मत सिंह शेखावत, रमेश चंद लोदीवाल एवं फोरमैन टोंक सिद्धार्थ सिंह को शामिल किया गया है। डीएमजी कलाल ने बताया कि सभी सातों टीम सदस्यों को राजस्थान अप्रधान खनिज रियायत नियम 2017 के नियम 54 एवं 60 के तहत कार्य क्षेत्र से बाहर अन्य स्थानों पर अवैध खनन गतिविधियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए अधिकृत किया गया है। निर्देशित क्षेत्र में पहुंचने पर टीम सदस्य बॉर्डर होमगार्ड के साथ दो अलग-अलग टीमों में बंटकर नियमानुसार कार्रवाई करेंगे। सभी टीमों को दो-दो वाहन उपलब्ध कराने के साथ ही जोनल अतिरिक्त निदेशकों को विशेष परिस्थितियों में वाहन उपलब्ध कराने को कहा गया है।

यह भी पढ़ेंः-Bhopal में कांग्रेस ने किया ED के दफ्तर का घेराव, पुलिस और कांग्रेसियों के बीच झड़प

अतिरिक्त निदेशक सतर्कता पीआर आमेटा मुख्यालय स्तर पर मॉनिटरिंग करेंगे। निदेशालय या जोन स्तर से लिखित या मौखिक आदेश प्राप्त होते ही संबंधित टीम होमगार्ड के साथ निर्देशित स्थान पर पहुंचेगी और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें