Monday, January 27, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़बड़ी राहत! घर-घर जाकर मुफ्त में आयुष्मान कार्ड बनाएगी टीम, बस करना...

बड़ी राहत! घर-घर जाकर मुफ्त में आयुष्मान कार्ड बनाएगी टीम, बस करना होगा ये काम

बलौदाबाजारः विशेष शिविरों के माध्यम से आयुष्मान कार्ड (Ayushman cards) बनाने की प्रक्रिया पुनः प्रारंभ की जा रही है। ये कार्ड 31 अगस्त तक बनाए जाएंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार अवस्थी ने बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत जिले के ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष शिविर आयोजित कर आयुष्मान कार्ड निशुल्क बनाए जा रहे हैं। वर्तमान में जिले के प्रत्येक विकासखंड की चिन्हित ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित कर छूटे हुए लाभार्थियों का सर्वे कराया जाएगा।

राशन कार्ड और आधार कार्ड दिखाना अनिवार्य

जिले में 10 लाख 50 हजार से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं तथा अभी भी करीब 2 लाख कार्ड बनाए जाने हैं। जिले में 31 अगस्त तक पुनः आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। कार्ड बनाने के लिए लाभार्थियों को राशन कार्ड तथा आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा। आयुष्मान भारत के जिला सलाहकार विनय मिश्रा ने बताया कि लाभार्थी चाहें तो घर बैठे अपने मोबाइल से आसान फॉर्म भरकर कार्ड बना सकते हैं। मरीजों को हो रही असुविधा को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने आयुष्मान कार्ड सेवा को और उन्नत किया है।

इलाज में मिलेंगे ये लाभ

पोर्टल अथवा राशन कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर से लॉग इन कर कोई भी व्यक्ति घर बैठे अपना आयुष्मान कार्ड बना सकता है। केंद्र सरकार ने इस योजना के लिए बनाए गए पोर्टल को अपग्रेड किया है। इसके लिए पात्र व्यक्तियों को सबसे पहले अपने नंबर से वेबसाइट खोलनी होगी और पात्र होने पर दिए गए विकल्प के अनुसार अपना आयुष्मान कार्ड अथवा परिवार के नए सदस्यों का नाम जोड़ सकेंगे। राज्य से जिले को पूर्व में बने 2 लाख से अधिक पीवीसी आयुष्मान कार्ड प्राप्त हो चुके हैं। इन पीवीसी कार्डों का वितरण भी आधार बायो प्रमाणीकरण के माध्यम से जिले के प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों से निशुल्क किया जा रहा है।

परिवार की पात्रता के आधार पर क्रियाशील अंत्योदय कार्ड, प्राथमिकता वाले राशन कार्डधारी परिवारों को इन कार्डों से पांच लाख रुपए तक के इलाज की वार्षिक सुविधा मिलेगी, इसी प्रकार शेष राशन कार्डधारी सामान्य राशन कार्ड परिवारों को पंजीकृत सरकारी एवं निजी अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड के माध्यम से सालाना 50 हजार रुपए तक के निशुल्क इलाज की सुविधा मिलेगी। कलेक्टर सोनी ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे शिविरों में जाकर आयुष्मान कार्ड बनवाएं, ताकि जरूरत पड़ने पर निशुल्क इलाज का लाभ उठा सकें।

ऐसे बनाएं Ayushman cards:

सबसे पहले प्ले स्टोर से आयुष्मान एप डाउनलोड करें। आयुष्मान लॉगइन पर जाएं। विकल्प चुनें, मोबाइल नंबर डालें और ओटीपी डालकर लॉगइन करें। इसके बाद दूसरा विकल्प आएगा जिस पर राज्य राशन कार्ड परिवार आईडी जिला राशन नंबर डालें। अगर आधार कार्ड से लिंक मोबाइल उपलब्ध है तो आधार ओटीपी विकल्प चुनें। अगर आधार लिंक मोबाइल उपलब्ध नहीं है तो फेस ओथ विकल्प चुनें।

यह भी पढ़ेंः-कड़े पहरे में यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा, हर 24 अभ्यर्थियों पर एक CCTV कैमरा

अगर फिंगरप्रिंट डिवाइस उपलब्ध है तो फिंगरप्रिंट चुनें और प्रक्रिया पूरी करें। इसके बाद कैप्चर फोटो विकल्प पर जाकर अपना क्लोजअप फोटो कैप्चर करें, इसके बाद मोबाइल नंबर और पते की जानकारी भरकर सबमिट बटन दबाएं। मंजूरी का इंतजार करें। मंजूरी मिलने के बाद आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करें। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र या टोल फ्री नंबर 104 या 14555 पर संपर्क करें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें