Home खेल IND vs SL: जानें कौन है सौरभ कुमार जिनका भारतीय टीम में...

IND vs SL: जानें कौन है सौरभ कुमार जिनका भारतीय टीम में हुआ चयन ?

मेरठः उत्तर प्रदेश के मेरठ के युवा खिलाड़ी सौरभ कुमार का चयन टीम इंडिया के लिए हुआ है। मेरठ कंकरखेड़ा निवासी 28 साल सौरभ कुमार पंचाल को श्रीलंका के खिलाफ अगले महीने होने वाली टेस्ट सीरीज में चुना गया है। सौरभ आलराउंडर खिलाड़ी है और वह बाएं हाथ के स्पिन व बाएं हाथ के ही बल्लेबाज हैं। श्रीलंका और भारत के बीच तीन टी20 व दो टेस्ट मैच खेले जाने हैं। हाल में ही दक्षिण अफ्रीका दौरे पर उनका इंडिया ए के लिए चयन हुआ था। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर उनके प्रदर्शन अच्छा रहा था, जिसके कारण उनके नाम एक बड़ी उपलब्धि लगी है। इस खबर से परिवार में जश्न का माहौल है तो वहीं उनके अभ्यास करने वाली एकेडमी गांधीबाग में भी जश्न का माहौल है।

ये भी पढ़ें..सीएम योगी ने सपा पर किया प्रहार, बोले-पहले हर जगह फटते थे बम, अब हर-हर बम-बम के लगते हैं नारे

IPLसीजन 10 में पुणे ने सौरभ को 10 लाख रुपये में खरीदा था

आईपीएल सीजन 10 में पुणे टीम ने सौरभ को 10 लाख रुपये में खरीदा गया था। इसके बाद किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 20 लाख में खरीदा जिसमें सौरभ ने अच्छा प्रदर्शन किया। हालांकि आईपीएल 2022 में सौरभ का मेगा-ऑक्शन नहीं हुआ। सौरभ ने सैयद मुश्ताक अली, रणजी ट्रॉफी और दलीप ट्रॉफी में भी अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया था। अब तक 46 मैचों में उन्होंने 24.15 की औसत से 196 विकेट चटकाए। 16 बार पांच विकेट और छह बार 10 विकेट लिए हैं। श्रेष्ठ प्रदर्शन एक मैच में 65 रन देकर 14 विकेट का है। बल्लेबाजी में करीब 30 की औसत से 1572 रन बनाए। उन्होंने दो शतक और आठ अर्धशतक लगाए हैं।

बता दें कि सौरभ मेरठ के तीसरे कुमार हैं जो भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे। प्रवीण कुमार मेरठ के पहले क्रिकेटर थे जिन्होंने बतौर तेज गेंदबाज जगह बनाई थी। इसके बाद तेज गेंदबाजी को भुवनेश्वर कुमार ने नई दिशा दी। वह भारतीय टीम की धुरी बने हुए हैं। इस बीच कर्ण शर्मा ने भी लेग स्पिन का जादू दिखाते हुए भारतीय टीम में जगह बनाई और 2014 में एक टेस्ट मैच में भारतीय टीम का हिस्सा बने।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version