Saturday, January 4, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डभारत ने रचा इतिहास, 1000 वनडे मैच खेलने वाला बना पहला देश,...

भारत ने रचा इतिहास, 1000 वनडे मैच खेलने वाला बना पहला देश, 48 साल पहले खेला था पहला ODI

भारत

अहमदाबादः भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली है। भारतीय टीम ने आज यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मुकाबले में अपने 1000 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच पूरे किया। यह उपलब्धि हासिल करने वाला भारत पहला देश है। इससे पहले खेले गए 999 एकदिवसीय मैचों में भारत के खाते में 518 जीत और 431 हार हैं। भारत ने अपना 500वां मैच 2002 में खेला था और दो दशक बाद अब टीम 1000 एकदिनी मैच खेलने के मील के पत्थर तक पहुंच गई है। भारत के 100वें एकदिनी में कपिल देव कप्तान थे जबकि सौरव गांगुली ने 500वें एकदिनी में टीम का नेतृत्व किया था।

ये भी पढ़ें..जब ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ गीत सुनकर हो गयीं थी सबकी आंखे नम, जानें इस गीत का रोचक किस्सा

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने कहा कि मैं भारत के 500वें मैच में टीम का कप्तान था। उन्होंने भारत के 1000वें वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच के बारे में कहा कि यह भारतीय क्रिकेट के लिए एक बड़ा पल है। हालांकि, मैच को दर्शकों की अनुपस्थिति में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ने 958 मैचों के साथ दुनिया में दूसरा सबसे अधिक एकदिनी खेला है, जबकि पाकिस्तान ने 936 एकदिवसीय मैच खेले हैं। इंग्लैंड 50 ओवर के प्रारूप में 761 मैच खेलने के बाद सूची में सातवें स्थान पर है।

बता दें कि भारत ने पहला वनडे मैच इंग्लैंड के खिलाफ 13 जुलाई 1974 को लीड्स में खेला था, जिसमें उसे 4 विकेट से हार मिली थी और पहले वनडे में टीम के कप्तान अजित वाडेकर थे। भारत ने 100वां वनडे कपिल देव की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। 200वां वनडे मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने खेला था और वो मैच भी भारत 6 रन से हार गया था। जबकि भारत ने 300वां एकदिवसीय मैच सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। इस मैच में भी भारत को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। 400वां वनडे मैच की कप्तानी मोहम्मद अजहरुद्दीन ने केन्या के खिलाफ की जिसमें भारत 94 रनों से जीता था। 500वां मैच बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ खेला गया जिसका कोई नतीजा नहीं निकला।

इसी तरह 600वां मैच वीरेंद्र सहवाग की अगुवाई में श्रीलंका के खिलाफ खेला गया जिसमे भारत को 7 विकेट से जीत मिली। 700वां वनडे भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी की अगवाई में इंग्लैंड के खिलाफ था जिसमें भारत 19 रन से जीता था। 800वां वनडे मैच भी धोनी की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ था हालांकि इस मैच में भारत को 87 रन से हार का सामना करना पड़ा।

वहीं भारत ने अपना 900वां वनडे मैच भी धोनी की कप्तानी में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला जिसमे टीम को 6 विकेट से जीत मिली। भारत आज अहमदाबाद में रोहित शर्मा की कप्तानी वेस्टइंडीज के खिफाफ अपना 1000वां एवदिवसीय मैच खेल रहा है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रहे एकदिनी मुकाबले में रविवार को यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हालांकि मुकाबदल बिना दर्शकों के खेला जा रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें