Friday, March 7, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeराजस्थानछात्राओं को अश्लील मैसेज भेजने वाले दो शिक्षकों को महिलाओं ने चप्पलों...

छात्राओं को अश्लील मैसेज भेजने वाले दो शिक्षकों को महिलाओं ने चप्पलों से पीटा

Rajasthan News: राजस्थान पुलिस ने झुंझुनूं जिले के एक सरकारी स्कूल के दो शिक्षक को छात्राओं को अश्लील मैसेज भेजने व छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। वहीं की जानकारी होते ही स्कूल के बाहर स्थानीय लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई। इस दौरान गुस्साए लोगों ने शिक्षकों की पिटाई कर दी। एक महिला ने शिक्षक की चप्पलों से पिटाई कर दी। फिलहाल पुलिस ने छात्राओं ने का बयान दर्ज कर लिया है।

Rajasthan News: दो शिक्षकों पर छेड़छाड़ का आरोप

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बामलास के प्रधानाचार्य मांगीलाल वर्मा ने बताया कि छात्राओं ने स्कूल के दो शिक्षकों पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। इसकी जानकारी सीबीईओ उदयपुरवाटी आत्माराम वर्मा को दी गई। सीबीईओ आत्माराम ने बताया कि दोनों शिक्षकों ताराचंद सैनी और नाथू सिंह को निलंबित कर दिया गया है। इनका मुख्यालय सीबीईओ कार्यालय रखा गया है।

ये भी पढ़ेंः- Police mission clean campaign: एक महीने में 85 ड्रग तस्करों को किया गिरफ्तार

ग्रामीणों ने शिक्षकों को चप्पलों से पीटा

मामले की सूचना मिलने पर गुढ़ागौड़जी थानाधिकारी राम मनोहर ठोलिया व नायब तहसीलदार ओमप्रकाश मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों का गुस्सा देख पुलिस ने दोनों शिक्षकों को हिरासत में ले लिया। छात्राओं के परिजनों व ग्रामीणों का गुस्सा देख अन्य शिक्षकों ने दोनों शिक्षकों को कमरे में बंद कर बाहर से ताला लगा दिया। इससे पहले एक ग्रामीण महिला ने शिक्षक की कमरे में ही पिटाई कर दी। करीब तीन घंटे तक दोनों शिक्षकों को कमरे में बंद रखा गया और बाहर ग्रामीणों का प्रदर्शन जारी रहा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें