Featured राजनीति बंगाल

शिक्षक भर्ती घोटाला: ED कार्यालय पहुंचीं बंगाली अभिनेत्री सायोनी घोष, पूछताछ जारी

saayoni-ghosh कोलकाताः पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में अभिनेत्री से नेता बनी तृणमूल कांग्रेस की युवा अध्यक्ष सायोनी घोष (Sayoni Ghosh) पूछताछ के लिए शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश हुईं। पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की युवा अध्यक्ष सायोनी घोष को ईडी ने मंगलवार को नोटिस जारी कर शुक्रवार को सुबह 11.30 बजे साल्ट लेक कार्यालय में पेश होने के लिए कहा था। बता दें कि पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में कई लोगों के नाम शामिल है। जिसमें बंगाली अभिनेत्री सायोनी घोष का नाम भी है।

ED ने जारी किया था नोटिश 

दरअसल सायोनी घोष (saayoni-ghosh) को उनके बैंक विवरण, आयकर रिटर्न फाइलों के साथ उनकी संपत्ति के विवरण जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज भी लाने के लिए कहा गया था। ईडी दफ्तर में प्रवेश करने से पहले मीडिया को संबोधित करते हुए घोष ने कहा कि मैं पंचायत चुनाव के प्रचार के लिए जिले में थी। मुझे 48 घंटे के नोटिस पर उपस्थित होने के लिए कहा गया। इसलिए मैं समय पर यहां पहुंच गई हूं। ये भी पढ़ें..Twitter को बड़ा झटका, कर्नाटक HC ने केंद्र के खिलाफ याचिका खारिज की, लगाया 50 लाख का जुर्माना गौरतलब है कि दो सुराग मिलने के बाद सायोनी घोष को ईडी ने तलब किया गया था। सबसे पहले, सायोनी घोष (saayoni-ghosh) और निष्कासित युवा कांग्रेस नेता कुंतल घोष के बीच व्हाट्सऐप चैट मिले थे, जो इस मामले में कथित संलिप्तता के कारण वर्तमान में न्यायिक हिरासत में हैं। सूत्रों की माने तो दूसरा सुराग कुछ संपत्तियों की खरीद से संबंधित सयानी घोष और कुंतल घोष दोनों के बीच काफी बैंकिंग लेनदेन था।

इस मामले कई लोग हो चुके हैं गिरफ्तार

बता दें किपश्चिम बंगाल के चर्चित शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी, उनकी करीबी दोस्त अर्पिता मुखर्जी और शिक्षा विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारियों को घोटाले में उनकी कथित संलिप्तता के लिए गिरफ्तार किया जा चुका है। अभी और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है। फिलहाल ईडी मामले की जांच कर रही है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)