बंगाल

शिक्षक भर्ती घोटाला: चंदन मंडल की गिरफ्तारी के बाद मामाभगने गांव को सता रहा नौकरी जाने का डर

chandan bengal
उत्तर 24 परगना: पश्चिम बंगाल के शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में बिचौलिए चंदन मंडल उर्फ रंजन की गिरफ्तारी की खबर फैलते ही उत्तर 24 परगना के बागदा के मामाभगने गांव के कुछ गांवों को अपनी नौकरी जाने का डर सता रहा है। सीबीआई ने शुक्रवार को चंदन मंडल निजाम पैलेस तलब किया। गहनता से पूछताछ भी की गई। हालांकि, अंततः उन्हें अधिकारियों को गुमराह करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी की खबर गांव पहुंचने के बाद से चंदन के घर पर ताला लगा हुआ है। हालांकि, उनके परिवार ने इस आरोप को मानने से इनकार किया है कि चंदन ने नौकरी देने के नाम पर ठगी की है। वहीं चंदन के भाई ने बताया कि वह एक आम आदमी है और आम आदमी कभी सरकारी नौकरी नहीं दे सकता। प्रशासनिक अधिकारी व मंत्री नौकरी दे सकते हैं। हालांकि, कुछ ग्रामीणों ने चंदन पर उन्हें धोखा देने का आरोप लगाया है। कई लोगों ने कहा कि पहले चंदन मंडल स्कूलों में नौकरी देने के नाम पर 3 लाख रुपए की डिमांड करता था, बाद में यह रकम बढ़कर 12 लाख रुपए कर दी। स्थानीय लोगों ने यह भी कहा कि चंदन के झांसे में सिर्फ मामाभगने गांव के ही लोग नहीं आए, बल्कि मेदिनीपुर सहित राज्य के विभिन्न क्षेत्रों के लोग उसके धोखे का शिकार हुए हैं। उन्होंने चंदन को लाखों रुपये दिए। अब चंदन मंडल की गिरफ्तारी के बाद से कई लोगों के दिन नौकरी जाने के डर से कट रहे हैं। यह भी पढ़ें-माकपा नेता की कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, कोई हताहत नहीं ग्रामीणों का आरोप है कि चंदन ने नौकरी देने के नाम पर लाखों रुपये की चोरी की क्योंकि वह प्रभावशाली लोगों की छत्रछाया में था। उन्होंने दावा किया कि चंदन इलाके में काली पूजा करता था, उस काली पूजा में अनेक प्रभावशाली लोग मौजूद होते थे। हालांकि, बागदा विधायक विश्वजीत दास ने कहा कि चंदन उर्फ रंजन का तृणमूल से कोई लेना-देना नहीं है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)