Sunday, March 23, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशशिक्षिका ने आठ बच्चों के काटे बाल, अभिभावकों ने किया जमकर हंगामा

शिक्षिका ने आठ बच्चों के काटे बाल, अभिभावकों ने किया जमकर हंगामा

Telangana News : मामला तेलंगाना के खम्मम जिले का है जहां, कल्लुरु मंडल के एक स्कूल में अनुशासन के नाम पर शिक्षिका ने आठ बच्चों के बाल काट दिए। जिसके बाद बच्चों के अभिभावकों के विरोध जताते हुए स्कूल परिसर में जोरदार हंगामा मचा दिया।

शिक्षिका ने काटे छात्रों के बाल 

बता दें, जिला परिषद हाई स्कूल की अंग्रेजी की शिक्षिका सिरिशा ने लंबे बाल रखकर स्कूल आने पर आठ छात्रों के बाल काट दिए। शिक्षिका का कहना है कि, बच्चों को पहले से ही बाल काटकर स्कूल आने की चेतावनी दी गई थी। लेकिन बच्चे इसे अनसुना कर दे रहे थे। जिससे नाराज होकर शिक्षिका ने खुद ही बच्चों के बाल काट दिए।

अभिभावको ने किया जमकर हंगामा

जब बच्चे घर लौटे तो उनके माता-पिता उनके कटे बाल देखकर चौंक गए। पूछने पर बच्चों ने बताया कि टीचर ने उनके बाल दिए। इससे नाराज अभिभावक आनन-फानन में स्कूल पहुंचे। उन्होंने इसका विरोध करते हुए शिक्षिका से बहस शुरू कर दी। इस दौरान वहां हंगामा खड़ा हो गया।

ये भी पढ़ें: National Parents Day : पैरेंट्स रहते हैं अकेले तो…दूर रहकर ऐसे रखे अपने माता-पिता का ख्याल

अभिभावकों ने कहा कि, शिक्षिका के इस कृत्य से बच्चे आत्मघाती कदम भी उठा सकते हैं, तो ऐसे में कौन जिम्मेदार होगा। इस पर वहां मौजूद अन्य शिक्षकों ने अभिभावकों को समझाया बुझाया। और साथ ही उन्होंने कहा कि, हमारा उद्देश्य बच्चे को अनुशासित करना था। सभी बच्चे दिल के अच्छे हैं और पढ़ने में भी अच्छे हैं और एक शिक्षक के तौर पर हमारा कर्तव्य है कि, हम उनके अच्छे भविष्य के लिए उन्हें अनुशासित करें। इसके बाद कड़ी मशक्कत से मामला शांत कराया गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें