देश Featured

Kullu: कुल्लू में 1.80 करोड़ से बनेगा शिक्षक भवन, शिक्षकों को मिलेंगी सुविधाएं

Shikshak Bhawan in Kullu: मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने शनिवार को लगभग 1 करोड़ 80 लाख रुपये की लागत से बनने वाले शिक्षक भवन की आधारशिला रखी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की अहम भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि इस भवन के निर्माण से सेवानिवृत्त एवं सेवारत शिक्षकों को जिलास्तर पर बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने कहा कि इस भवन से जहां जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों से अपने कार्य हेतु जिला मुख्यालय आने वाले शिक्षकों को आवास की सुविधा मिलेगी, वहीं समय-समय पर शिक्षकों द्वारा आयोजित किये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के लिए भी बेहतर स्थान उपलब्ध होगा। ये भी पढ़ें..Himachal Pradesh: युवाओं को मिलेगी नौकरी, साल में दो बार लगेगा...

30 लाख रुपये की पहली किस्त जारी

उन्होंने बताया कि भवन निर्माण के लिए 30 लाख रुपये की पहली किस्त जारी कर दी गई है। उन्होंने शिक्षक भवन का निर्माण कार्य एक वर्ष में पूरा करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने सभी से इस नेक कार्य में सहयोग करने का आग्रह किया। उन्होंने भवन समिति द्वारा किए जा रहे विभिन्न सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि समिति लंबे समय से जरूरतमंद विद्यार्थियों को निःशुल्क कोचिंग प्रदान कर रही है और यहां से कोचिंग लेने के बाद कई विद्यार्थियों का चयन उत्कृष्ट संस्थानों में हुआ है, जिसके लिए समिति बधाई का पात्र है।

सभी विधानसभा क्षेत्रों में खुलेंगे राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल

मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि सरकार ने सभी विधानसभा क्षेत्रों में 50 बीघे क्षेत्र में एक-एक राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल खोलने का निर्णय लिया है, जहां ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को देश के सर्वश्रेष्ठ शिक्षण संस्थानों से भी बेहतर शिक्षा सुविधाएं मिलेंगी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)