Friday, April 4, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडGopeshwar News : फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नियुक्त पाने वाला...

Gopeshwar News : फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नियुक्त पाने वाला शिक्षक गिरफ्तार

Gopeshwar News : चमोली जिले के प्राथमिक विद्यालय मेहलचौरी गैरसैण में फर्जी शैक्षिक प्रमाण पत्रों आधार पर नौकरी पाने वाले आरोपित शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित शिक्षक को पुलिस ने शिवपुरम पनियाला रोड रुड़की हरिद्वार से गिरफ्तार किया।

फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर हुई नियुक्ति      

जिला शिक्षा अधिकारी धर्म सिंह रावत ने आठ जनवरी को थाना गोपेश्वर में तहरीर दी। बताया कि, विकास खंड गैरसैण के राजकीय प्राथमिक विद्यालय मेहलचौंरी में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत शिव कुमार सैनी ने शैक्षिक प्रमाण पत्रों में शैक्षिक अंक पत्रों में हेरफेर कर राजकीय सेवा में नियुक्ति प्राप्त की। पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने मामले में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। मामले की विवेचना के लिए टीम गठित की गई।

जांच के बाद किया गया बर्खास्त

पुलिस की विवेचना के दौरान आवश्यक विभागीय दस्तावेज की जांच में सामने आया कि, शिवकुमार सैनी, निवासी शिवपुरम पनियाला रोड, कोतवाली गंगनहर रुड़की हरिद्वार ने फर्जी शैक्षिक दस्तावेजों के आधार पर वर्ष 2008 में प्राथमिक विथालय में शैक्षिक प्रमाण पत्रों में हेरा-फेरी कर बेसिक शिक्षक के पद पर गैरसैण चमोली में नौकरी प्राप्त की। विभागीय जांच जांच के बाद उन्हें बर्खास्त कर दिया गया था।

ये भी पढ़ें: Haridwar News : पुलिस ने गौ तस्करों पर कसा शिकंजा, दो गौवंश बरामद

Gopeshwar News :  पुलिस ने शुरु की मामले की जांच   

पुलिस की विवेचना के दौरान संज्ञान में आया कि, अभियुक्त ने वर्ष 1989 में अपना इंटरमीडिएट का शैक्षिक प्रमाण पत्र फर्जी तरीके से बनाया था। पुलिस ने आरोपित के सभी बैंक खातों और फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर पाई गई सरकारी नौकरी के दौरान अर्जित की गई संपत्ति की भी जांच शुरू कर दी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें