Bengal: कोलकाता की सड़कों पर दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक बसें, परिवहन विभाग ने टाटा के साथ किया करार

33
इलेक्ट्रिक बसें

कोलकाताः पश्चिम बंगाल में प्रदूषण मुक्त परिवहन की दिशा में बुधवार को महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया गया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विपक्ष के नेता रहते हुए सिंगूर में टाटा के खिलाफ बड़े आंदोलन के बाद राज्य सरकार के परिवहन विभाग और टाटा मोटर्स के बीच इलेक्ट्रिक बसों के संचालन को लेकर एमओयू पर हस्ताक्षर हुआ है।

ये भी पढ़ें..‘तिरंगा बाइक रैली’ में महिला सांसदों व मंत्रियों ने चलाई स्पोर्ट्स बाइक, बने आकर्षण का केंद्र

कोलकाता को 1180 बसें देगा टाटा

टाटा मोटर्स की ओर से बताया गया है कि आने वाले 12 सालों तक कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्सों में इलेक्ट्रिक बसों की आपूर्ति टाटा समूह की ओर से की जाएगी। 1,180 बसों की आपूर्ति की जानी है जिसकी कीमत करीब 6.5 करोड़ रुपये पड़ने वाली है। मौके पर उपस्थित राज्य के परिवहन मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा कि हम कोलकाता को साफ-सुथरा और प्रदूषण मुक्त शहर बनाना चाहते हैं।

बस संगठनों की ओर से लगातार किराया बढ़ाने का दबाव बनाया जा रहा था लेकिन आम लोगों के लिए अतिरिक्त किराया वहन करना संभव नहीं। अगर ऐसे ही किराया बढ़ता रहा तो एक समय आएगा जब प्रति व्यक्ति करीब सौ रुपये का किराया देना पड़ेगा। परिवहन मंत्री के तौर पर मुझ पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यह जिम्मेदारी दी थी कि मुझे इसका विकल्प तलाशना होगा। इलेक्ट्रिक बसें सबसे बेहतर विकल्प हैं। इन बसों का परिचालन का खर्च भी कम है और वायु प्रदूषण नहीं होगा।

उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल देश का पहला ऐसा राज्य है जो टाटा मोटर्स के साथ इलेक्ट्रिक बसों को लेकर समझौते पर हस्ताक्षर किया है। उन्होंने बताया कि हम लोगों ने दो हजार बसों की मांग की है लेकिन फिलहाल यह संभव नहीं है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि वर्ष 2030 तक राज्य के सभी सरकारी डीजल चालित बसों को इलेक्ट्रिक बस में तब्दील कर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि नगर निगम और नगर पालिका क्षेत्रों में केवल सीएनजी और इलेक्ट्रिक चालित त्रिपहिया वाहनों के संचालन की अनुमति दी जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)