श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर में गैर कश्मीरियों की टारगेट किलिंग (Target killing) रुकने का नाम नहीं ले रही है। गुरुवार शाम को बडगाम के मगरेपोरा इलाके में आतंकियों ने प्रवासी दो मजदूरों को निशाना बनाकर हमला कर दिया। इस आतंकी हमले में एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गई, जबकि दूसरे को श्रीनगर के एसएमएचएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक की पहचान बिहार निवासी दिलखुश के रूप में हुई है।
ये भी पढ़ें..युवक ने रुपये के लिए खुद के अपहरण की रची साजिश, खुलासा होने पर भेजा गया जेल
कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि मध्य कश्मीर के बडगाम ज़िले के चदूरा इलाके के मगरेपोरा में आतंकवादियों ने एक ईंट भट्ठे के दो मजदूरों पर फायरिंग कर दी। दोनों में से एक ने दम तोड़ दिया है। भाजपा की जम्मू-कश्मीर की इकाई के प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने कहा कि कश्मीर में मई महीने से कई लोगों को आतंकियों ने अपना निशाना बनाया है। यह 9वां मामला सामने आया हैं।
टारगेट किलिंग के बाद घाटी में पलायन
वहीं जम्मू कश्मीर में आतंकी हमलों (Target killing) के बाद एक बार फिर पलायन देखने को मिल रहा है। देर रात बड़ी संख्या में कश्मीर घाटी से जम्मू पहुंचे कर्मचारी। कश्मीरी पंडितों और कर्मचारियों ने सरकार से सुरक्षा की मांग की। वहीं दूसरी तरफ, कश्मीर में गन की गूंज का असर आस्था पर दिखने लगा है। घाटी में टारगेट किलिंग की वारदातें बढ़ने के बाद कश्मीरी पंडितों की मांग को देखते हुए खीर भवानी यात्रा को फिलहाल स्थगित करने का फैसला किया गया है।लेकिन 30 जून से अमरनाथ यात्रा भी होनी है। ऐसे में श्रद्धालुओं की सुरक्षा प्रशासन की सबसे बड़ी चिंता बन गई है। लिहाजा अमरनाथ यात्रा के लिए थ्री लेयर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)