Thursday, December 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमनोरंजनलंदन के लिए रवाना हुई तारा सुतारिया, एयरपोर्ट पर दिया शानदार पोज

लंदन के लिए रवाना हुई तारा सुतारिया, एयरपोर्ट पर दिया शानदार पोज

Mumbai News : बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया (Tara sutaria) मंगलवार को लंदन के लिए रवाना हो गई। इस दौरान उन्‍हें मुंबई हवाईअड्डे पर ब्लैक कलर की ड्रेस में देखा गया। ब्लैक ड्रेस में तारा बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश लग रही थी। इस दौरान उन्होनें एयरपोर्ट पर कैमरे के सामने पोज़ देते हुए भी देखा गया।

लंदन के लिए रवाना हुई तारा 

 फोटो में तारा को मैचिंग शॉर्ट्स के साथ एक बड़े आकार की काली टी-शर्ट पहने हुए देखा जा सकता है। उन्होंने अपने बालों को खुला रखा। एक्‍ट्रेस ने अपने लुक को क्रॉस-बॉडी स्लिंग बैग, धूप का चश्मा, घड़ी और काले जूतों के साथ पूरा किया। वहीं तारा को एयरपोर्ट तक छोड़ने आए अपने पिता को गले लगाते हुए भी देखा गया।

दरअसल, तारा ने ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ की एक फोटो को शेयर करत हुए फोटो को कैप्शन दिया कि, “कुछ घंटों में मिलते हैं लंदन”। बता दें, तारा को पिछली बार 2023 की सर्वाइवल थ्रिलर ‘अपूर्वा’ में देखा गया था। फिल्म में राजपाल यादव और अभिषेक बनर्जी भी हैं। इससे पहले वह ‘एक विलेन रिटर्न्स’, ‘तड़प’ और ‘हीरोपंती 2’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

ये भी पढ़ें: Mother’s Day 2024: तारा सुतारिया ने अपनी मां के लुक को किया रिक्रिएट, शेयर की तस्वीर

बता दें, तारा सुतारिया ने 2010 में एक बाल कलाकार के रूप में अपने टेलीविजन करियर की शुरुआत की थी। जिसके बाद एक्ट्रेस ने 2019 में ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से बॉलीवुड में कदम रखा था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें