Monday, March 17, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डतारा ने कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने पर फैंस का जताया आभार, कहा-आप...

तारा ने कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने पर फैंस का जताया आभार, कहा-आप भी सुरक्षित रहें

मुंबईः फिल्म अभिनेत्री तारा सुतारिया ने कोरोना से जंग जीत ली है। रिपोर्ट्स के अनुसार हाल ही में अभिनेत्री अपनी आगामी फिल्म तड़प की शूटिंग के दौरान कोरोना की चपेट में आ गईं थी, जिसके बाद उन्होंने सावधानी बरतते हुए खुद को क्वारंटाइन कर लिया था। वहीं अब अभिनेत्री ने बुधवार को अपनी इंस्टास्टोरी पर एक पोस्ट शेयर कर फैंस को अपने कोरोना निगेटिव होने की जानकारी दी है।

अपनी इस पोस्ट में तारा ने फैंस के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए लिखा-आप सभी के प्यार और चिंताओं के लिए शुक्रिया। मैं कोविड 19 निगेटिव हूं और स्वस्थ हूं। आप भी सुरक्षित और ठीक रहें। आप सभी को प्यार। तारा को कोरोना निगेटिव होने की पुष्टि होने से उनके फैंस काफी खुश हैं। साल 2019 में आई फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाली तारा सुतारिया ने बहुत कम समय में अपनी खास पहचान बनाई है और दर्शकों के दिलों को जीता हैं। तारा सुतारिया इन दिनों अपने अभिनय के अलावा करीना कपूर के कजन आदर जैन के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी चर्चा में हैं।

यह भी पढ़ेंःजदयू कोटे से विधान परिषद पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा, राज्यपाल ने 12…

वहीं तारा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही निर्देशक मिलन लुथरिया की फिल्म ‘तड़प’ में नजर आएंगी। इस फिल्म से सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी डेब्यू करेंगे। इसके अलावा तारा सुतारिया अभिनेता टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म ‘हीरोपंती 2’ और मोहित सूरी की फिल्म ‘एक विलेन रिटन्र्स’ में भी नजर आयेंगी।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें