गुरु ग्रंथ साहिब से छेड़छाड़ के आरोप में युवक को तनखैया करार, जानिए मामला

31

चंडीगढ़ः अमेरिका में गुरु ग्रंथ साहिब के मूल स्वरूप से छेड़छाड़ करके वेबसाइट पर अपलोड करने के मामले में कार्रवाई करते हुए अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ने अमेरिका निवासी थमिंदर सिंह को तनखैया करार दिया है। यह हुक्मनामा मंगलवार को अकाल तख्त साहिब पर हुई बैठक के बाद जारी किया गया।

अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने अलग-अलग सिख संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इसके बाद पांच सिंह साहिबान की बैठक हुई। लंबी चली बैठक के बाद अकाल तख्त साहिब से थमिंदर सिंह को तनखैया घोषित किए जाने का हुक्मनामा जारी किया गया। हुक्मनामे में उन्होंने समूचे सिख पंथ पर अमेरिका निवासी थमिंदर सिंह के साथ किसी भी तरह का संपर्क रखने पर रोक लगा दी है।

यह भी पढ़ेंः-राज ठाकरे के खिलाफ महाराष्ट्र पुलिस ने शुरू की कार्रवाई, 15…

अमेरिका में गुरु ग्रंथ साहिब की बाणी में बदलाव करने का मामला सामने आने के बाद सिख संगत में रोष था। इसके बाद सिख जत्थेबंदियों की ओर से यह मामला अकाल तख्त साहिब के सामने उठाया गया। थमिंदर सिंह को गुरु ग्रंथ साहिब की बाणी में अपनी मर्जी से कथित संशोधन करने के लिए दोषी पाया गया है। उसको हिदायत की गई है कि वह श्री अकाल तख्त साहिब पर पेश होकर अपने किए गए कार्यों की माफी मांगे और इसके साथ ही वह उन लोगों के नाम भी बताए जो लोग इससे यह काम करवा रहे हैं और अपना सारा रिकॉर्ड अकाल तख्त पर पेश करें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)