Tamil Nadu Rupee Symbol: केंद्र और तमिलनाडु सरकार के बीच भाषा को लेकर चल रहे विवाद में नया मोड़ आ गया है। तमिलनाडु की स्टालिन सरकार द्वारा 2025-26 के बजट के लोगो में रुपये के आधिकारिक प्रतीक (₹) की जगह तमिल भाषा में बदल दिया है। स्टालिन सरकार ने तमिलनाडु के बजट से ‘₹’ के प्रतीक को हटाकर उसकी जगह ‘ரூ’ का प्रतीक रख दिया है। वह प्रतीक तमिल लिपि का अक्षर ‘रु’ है।
यह पहली बार है कि किसी राज्य ने राष्ट्रीय मुद्रा के प्रतीक को अस्वीकार किया है। रुपये का प्रतीक ₹ आधिकारिक तौर पर पूरे देश में अपनाया जाता है। लेकिन तमिलनाडु सरकार एक अलग प्रतीक लेकर आई है। वहीं तमिलनाडु सरकार के इस फैसले को लेकर राजनीतिक बहस तेज हो गई है। विपक्ष इसे राष्ट्रीय प्रतीक का अनादर बता रहा है, जबकि डीएमके सरकार इस बदलाव को तमिल भाषा के सम्मान के तौर पर पेश कर रही है।
BJP ने स्टालिन सरकार पर साधा निशाना
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई और भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने मुख्यमंत्री एमके स्टालिन पर निशाना साधा और इसे राष्ट्रीय प्रतीक का अपमान बताया। अन्नामलाई ने तमिलनाडु सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “तमिलनाडु सरकार के 2025-26 के बजट से रुपये का प्रतीक हटा दिया गया है, जिसे एक तमिल व्यक्ति ने डिजाइन किया था और जिसे पूरे भारत ने अपनाया है। इस प्रतीक को उदय कुमार ने डिजाइन किया था, जो डीएमके के पूर्व विधायक के बेटे हैं। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, आप और कितने मूर्खतापूर्ण फैसले ले सकते हैं?”
Tamil Nadu government replaces the Rupee symbol with a Tamil language symbol representing the same on its Tamil Nadu Budget 2025-26. The previous Budget carried the Indian currency symbol ₹
(Photo source for pic 1: TN DIPR) pic.twitter.com/Mb2ruTtDFV
— ANI (@ANI) March 13, 2025
ये भी पढ़ेंः- Amit Shah बोले- भारत में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा रोड नेटवर्क
अमित मालवीय ने की सरकार की आलोचना
भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने भी इस फैसले की आलोचना की और लिखा कि उदय कुमार धर्मलिंगम, जो एक भारतीय शिक्षाविद और डिजाइनर हैं, डीएमके के पूर्व विधायक के बेटे हैं। उन्होंने भारतीय रुपये का प्रतीक डिजाइन किया था, जिसे पूरे भारत ने स्वीकार किया था, लेकिन मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने तमिलनाडु बजट 2025-26 के दस्तावेज से इस प्रतीक को हटा दिया। यह तमिलों का अपमान है। कोई कितना हास्यास्पद हो सकता है।